UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (SP) ने पहले ही हार मान ली है. उनके शीर्ष नेता चुनाव में नहीं उतरे. लोगों के बीच वोट मांगने नहीं गए क्योंकि वो जानते हैं कि जनता का विश्वास उनके साथ नहीं है. जनता सवाल पूछेगी. जनता के सवालों से बचने के लिए वो मुंह छुपा कर अपने कमरों से नहीं निकले.


मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आगे कहा कि सपा के नेता बंद एसी कमरों में बैठकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ते रहे. यूपी की जनता की सेवा और प्रदेश को आगे ले जाने की सोच बंद कमरों से नहीं होती. सपा, बसपा और कांग्रेस का समाज से कोई मतलब नहीं. उनकी राजनीति का फलसफा है जनता को बेवकूफ बनाकर, डरा-धमका कर, बहला-फुसलाकर वोट लें. कुर्सी हासिल करें. सत्ता का सुख हासिल करें और निजी एजेंडे या अपने स्वार्थ पूरे करें. अपनी तिजोरिया भरें. उनको जनता के विकास और प्रदेश के विकास से मतलब होता तो जाकर वोट मांगते.


'बीजेपी के पक्ष में जनता चुनाव लड़ रही'


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि जनता ने उन पर विश्वास करके सत्ता की चाबी सौंपी थी, लेकिन उन्होंने विश्वासघात का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता के लिए काम किया है. इस बार बीजेपी के पक्ष में जनता चुनाव लड़ रही है. इस दौरान द केरला स्टोरी फिल्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिल्मों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. विपक्ष हमेशा बेवजह की चीजों पर राजनीति करता है. गलत चीजों को हवा देता है. विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है. इधर-उधर की बात करके विपक्ष समाज का ध्यान भटकाना चाहता है.


ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी को कोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी खारिज