UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav)  इटावा नगरपालिका परिषद के सपा कार्यालय के उद्घाटन पर पहुंचे. इटावा (Etawah) शहर में यहां बरसों बाद मौका आया होगा जब शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव एक साथ मंच पर नजर आए. यह शायद इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि इटावा नगर पालिका परिषद निकाय चुनाव में सपा, बीजेपी और बसपा में लड़ाई त्रिकोणीय दिखाई दे रही है.


अभी तक इटावा नगर पालिका परिषद का इतिहास रहा है कि यहां पर समाजवादी पार्टी से मुस्लिम प्रत्याशी ही अध्यक्ष बनता आया है. अभी तक यहां भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खुल सका है. उसकी वजह है कि इटावा नगर पालिका परिषद में 50 हजार के करीब मुस्लिम वोटर हैं. वहीं बड़ी संख्या में यादव समाज का भी वोटर वोट करता है, जिसके कारण समाजवादी पार्टी बड़ी आसानी से यहां पर चुनाव जीतकर आ जाती है.


इस बार सपा प्रत्याशी एवं शिवपाल सिंह के करीबी इदरीस अंसारी का पार्टी ने टिकट घोषित कर दिया था, लेकिन नामांकन के दिन इदरीश अंसारी का टिकट काटकर रामगोपाल यादव के करीबी पूर्व निर्दलीय चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को टिकट दे दिया गया. इसके बाद इदरीस अंसारी ने बसपा से नामांकन कर दिया. वहीं मुस्लिम समाज में इस बात का रोष देखा जा रहा है कि इदरीश अंसारी का टिकट पार्टी से काट दिया गया, जिसके कारण बड़े पैमाने पर मुस्लिम वोटर इदरीस अंसारी के साथ खड़ा नजर आ रहा है. 


समाजवादी खेमे में हलचल
मुस्लिम वोट में बिखराव के चलते जहां भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसुम दुबे के लिए राह थोड़ी आसान दिखाई दे रही है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल बढ़ गई है, जिसके चलते आज मुस्लिम वोटर में संदेश देने के लिए शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इटावा शहर में पहली बार मंच साझा किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.


रामगोपाल यादव ने क्या कहा
इस मौके पर प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार शासन के बल पर गड़बड़ी करने की कोशिश करेगी, लेकिन इटावा में शायद ही कोई गड़बड़ कर पाए, इसलिए इनकी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है, आप जानते हैं कि धमकी देने वालों की हैसियत क्या है. पिछले 5 सालों में इस सरकार ने नगरपालिका के अंतर्गत कोई काम नहीं किया, नाम मैं नहीं लूंगा नहीं तो यह लोग मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा देंगे.


रामगोपाल यादव ने कहा कि, हमारे पास 27 तक का समय नहीं है. केवल 24 तक का समय है. रामगोपाल यादव ने कहा कि 24 में सत्ता बदलती है तो दिल्ली की सरकार के पास पर्याप्त कारण होगा कि उत्तर प्रदेश की इस सरकार को बर्खास्त किया जा सके, क्योंकि इस सरकार ने जितना कानूनों का उल्लंघन किया है और मानवीय मूल्यों का हनन किया है उसके चलते इस सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है. जब संविधान के अनुसार प्रदेश सरकारें नहीं चलती हैं तो वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता है. 2024 के बाद प्रदेश सरकार के समय को कम करना हम लोगों के हाथ में होगा.


रामगोपाल यादव ने कहा कि, यह लोग खुद ऐसी परिस्थिति पैदा कर रहे हैं कि पूरा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़े और जिस दिन सारा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ेगा इनका पता नहीं चलेगा. 77 में इमरजेंसी हटने के बाद जिस तरह सब एक हुए थे और उसके बाद जो सत्ता परिवर्तन हुआ था वैसे ही हालत बीजेपी की हो जाएगी. दक्षिण में तो बीजेपी वैसे भी नहीं है. हर राज्य में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. 


रामगोपाल यादव ने शरद पवार के एनसीपी छोड़ने के सवाल पर कहा कि शरद पवार देश के बहुत बड़े सीनियर नेता हैं, उन्हें कोई समझ नहीं पाएगा, उनका जो भी फैसला होगा सही होगा. निकाय चुनाव 2024 की तैयारी है. इटावा नगरपालिका की जनता जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे प्रत्याशी को वोट देने का काम रही है. इटावा में टिकट बदलने के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि, हमारी पार्टी जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करती है. जिसने अच्छा काम किया उसी को टिकट दिया गया है. टिकट बदलना कोई बड़ी बात नहीं


शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अधिकृत रूप से शिवपाल सिंह यादव को निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है, जिसके बाद शिवपाल पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों को जिताने के लिए जी जान से जुट गए हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा ये चुनाव जीतना सपा के लिये बहुत जरूरी, हम इस पर चर्चा नहीं करना चाहते कि टिकट कैसे मिला और क्यों मिला. सपा के लोगों की जिम्मेदारी है कि इटावा नगर पालिका का चुनाव अब जीतना बहुत जरूरी है. इस मौके पर शिवपाल सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में अभी समय लंबा है. उनको बताना चाहते हैं कि हम समय को कम करना जानते हैं.


नगर पालिका जीत कर इटावा सांसद की सीट भी जीतेंगे. हम बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि आप राष्ट्र की बात करते हो लेकिन एक मोहल्ले का भी विकास नहीं कर सकते. सिर्फ लूटने  भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया, जिनको हमनें नौकरी दी उनकी भी ले ली. सिर्फ दलाली और कब्जा करना जानते हैं. इस चुनाव में अगर कोई परेशान करेगा, धमकी देगा तो हम मुकाबला करने के लिये तैयार हैं.


Azam Khan: आजम खान बोले, 'राजीव गांधी के चिथड़े भी नहीं मिले होंगे, जब कुदरत इन्तेकाम लेती है तो...'