UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने 8 सीटों पर महापौर के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मथुरा-वृंदावन (Mathura-Vrindavan) से पूर्व विधायक राजकुमार रावत को महापौर प्रत्याशी बनाया है. आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) से लता कुमारी और नगर निगम फिरोजाबाद (Firozabad) से वकार खालिक की पत्नी नुजहत अंसारी को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. नगर निगम बरेली (Bareilly) में डॉ. कुलभूषण त्रिपाठी और नगर निगम शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में निकहत इकबाल को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. 


सहारनपुर में प्रदीप वर्मा (पुत्र कल्याण सिंह वर्मा), मेरठ में नसीम कुरैशी और मुरादाबाद में रिजवान कुरैशी को पार्टी ने महापौर उम्मीदवार बनाया है. वहीं मुरादाबाद में कांग्रेस ने हाजी रिज़वान कुरैशी को महापौर प्रत्याशी घोषित किया है. रिज़वान पिछले मेयर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे.


इतनी सीटों पर भी ऐलान
बता दें कि कांग्रेस पार्टी पिछले कई दिनों से प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई थी और दो दिन पहले तक नाम फाइनल किया जा चुका था. पार्टी प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में है. पार्टी ने शनिवार को 33 पार्षद प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है. इसके पहले 21 नामों की लिस्ट जारी हुई थी. इस तरह पार्टी ने अभी तक कुल 54 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.


वहीं पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सभी पार्टियां उम्मीदवार तय करने में जुटी हुई हैं. बीजेपी, सपा और बसपा भी लगातार अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रही हैं. सपा में अभी कई सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. टिकट के दावेदार भी लगातार टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.


UP Nagar Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, मुरादाबाद के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों का एलान