UP News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदाता शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. इस बीच गाजियाबाद के मोदीनगर (Modinagar) में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ दारू बंटवाने के आरोप में पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों के सस्पेंड कर दिया गया है.


एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि मोदीनगर के सारा रोड क्षेत्र में एक नगर निकाय के निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से शराब बांटने का काम किया जा रहा है. यह काम पीआरवी 2189 पर तैनात पुकिसकर्मियों के साथ हो रहा है. इसका संज्ञान लेते हुए जांच की गई तो पता चला कि तीन पुलिसकर्मी, प्रत्याशी के साथ थे और शराब बांट रहे थे. इसके बाद चारों ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की चांज जारी है.



पार्षद पद पर 1730 प्रत्याशियों में मुकाबला


बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में गाजियाबाद सीट से मेयर के 12, चेयरमैन के लिए 95 और पार्षद/सभासद पद पर 1730 प्रत्याशियों में मुकाबला है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गाजियाबाद को 26 जोन और 128 सेक्टर में बांटा है. कुल 606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.


गाजियाबाद में बनाए गए 149 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र


गाजियाबाद नगर निगम के अलावा मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, खोड़ा, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर और डासना नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. इन सभी जगह 606 मतदान केंद्र और 2371 पोलिंग बूथ बने हैं. जिले में 128 संवेदनशील और 149 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं. गाजियाबाद और लोनी में ईवीएम से वोटिंग हो रही है, जबकि अन्य पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट डाले जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Voting: 'बूथ के अंदर बैठकर वोट डलवा रही पुलिस, लोग कर रहे फर्जी मतदान', सपा विधायक का आरोप