UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) की धनोरा नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chaudhary) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों का जिस प्रकार का इतिहास है, जो उनका स्वभाव है, लूट खसोट का डिपार्टमेंट है, एक समय ऐसा आ गया था कि कांग्रेस की पूरी कैबिनेट जेल में थी. कांग्रेस और भ्रष्टाचार दोनों एक-दूसरे का पर्याय हैं. 


गोरखपुर पर दिए गए अखिलेश यादव के बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी सरकार का समय याद आ गया होगा, वह कंफ्यूज हैं. उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और आज अपराध न्यूनतम स्तर पर है. उत्तर प्रदेश की सरकार जिस तरह से अपराधियों पर काम कर रही है आने वाली अपराधियों की नस्लें याद रखेंगी.


दंगों का प्रदेश बन गया था यूपी-भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता लंबे समय से उनकी जाति और उन पर आपत्तिजनक बयान वह देते रहे हैं. मैं उसकी निंदा करता हूं, लेकिन कांग्रेस को इन सब विषय पर जनता समय-समय पर जवाब देती रही है. हम जनता की अदालत में है और कांग्रेस को जनता ही जवाब देगी. 2012 से लेकर 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश दंगों का प्रदेश बन गया था. हमारे आपके लिए गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है और जितने दंगाई हैं वह गलों में फटके लिए घूम रहे हैं और थाने में जाकर अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं.






सपा-रालोद गठबंधन पर क्या कहा
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह लोग चुनाव के समय गठबंधन बनाने की बात करते हैं. जनता को बरगलाने की बात करेंगे, जनता को गुमराह करने की बात करेंगे. चुनाव के बाद फिर पिक्चर से गायब हो जाएंगे. यह सीजनल लोग हैं और सीजनल ने लोगों के बारे में प्रदेश की जनता सब जानती है. अखिलेश यादव ने 2017 में गठबंधन किया था. वह आज कहां है. 2019 में वो जिसके साथ गए वह आज कहां हैं और 2022 में जिन गठबंधन दलों के साथ में थे उनके साथी सहयोगी क्या भाषा बोल रहे हैं. यह लोग सुविधा की राजनीति करने वाले हैं सीजनल लोग हैं.


UP Politics: पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह बीजेपी छोड़ने के सवाल पर संघमित्रा ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?