यूपी में विधासभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल हाल ही में सपा ने बीजेपी के खेमे में सेंधमारी की करते हुए सीतापुर सदर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था. वहीं अब बीजेपी ने भी बदला लेते हुए सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी को बीजेपी में शामिल कर लिया है. हालांकि बीजेपी की सदस्यता लेने से पहले ही सपा ने सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित करने का ट्वीट किया था.


सुभाष पासी के साथ उनकी पत्नी रीना पासी ने भी बीजेपी ज्वाइन की

बता दें कि बीजेपी की सदस्यता लेने वाले  सुभाष पासी लगातार 2 बार सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने. वहीं सुभाष पासी के साथ ही उनकी पत्नी रीना पासी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. कुछ दिन पहले ही रीना को सपा ने महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया था. बीजेपी में शामिल होने पर सुभाष पासी ने कहा बीजेपी की सदस्यता लेने के बहुत से कारण हैं. वो दलित समाज से आते हैं. सपा ने सम्मान दिया तो चुनाव लड़ा था, सोचा था अपने समाज के लिए कुछ कर पाएंगे. प्रदेश में उनके समाज की 85 सीटें हैं.


उन्होंने कहा सत्ता में रहकर गरीब जनता, दलित समाज के लिए कुछ कर पाएंगें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सीट के आस पास 8 एससी सुरक्षित विधानसभा है. वहां वह प्रभाव डालेंगे, पार्टी का परचम लहरायेंगे. बीजेपी की तारफी करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिता, भाई की हत्या हुई, हत्यारे घूम रहे, कहीं सुनवाई नही लेकिन इस सरकार में क्राइम पर अंकुश लगा हैय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की पार्टी के लिए धनतेरस पर ये महत्वपूर्ण उपलब्धि है. सपा के लोकप्रिय नेता और  दो बार के विधायक बीजेपी में शामिल हुए. उनकी पत्नी रीना पासी जो सपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव है उन्होंने भी बीजेपी जॉइन की है. अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए स्वतंत्रदेव ने कहा की सपा मुखिया कभी भी कुछ भी ऐसा बोल जाते जिससे देश शर्मिंदा हो जाता है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शर्म आती. जिन्होंने देश के लिए, जय श्री राम, वंदेमातरम के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया उनका ये अपमान करते है. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर भी गाजीपुर की सैदपुर सीट से सपा विधायक सुभाष पासी के बीजेपी ज्वाइन करने की जानकारी दी. 






 


निरहुआ ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सुभाष पासी की जॉइनिंग के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा.  निरहुआ ने अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर कहा कि उनके विचार शुरू से पाकिस्तान से प्रभावित होते हैं. ऐसा बयान देना उनके लिए नई बात नही है.


ये भी पढ़ें



Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां


UP Varanasi South Election 2022: वाराणसी दक्षिणी सीट पर 8 बार से BJP का है कब्जा, कौन भेदेगा यह अभेद्य किला? जानें भविष्यवाणी