UP News: मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के पंजरा गांव में बीती रात चन्दा नामक महिला ने अपने तीन बच्चों को कुंआ में फेंककर आग लगा लिया. पारिवारिक कलह के चलते उठाया दिल दहला देने वाला कदम. उसके बाद खुद को उसने कमरें में बंद कर लगाई आग, आग की लपट लगते ही वह दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भागी और आग लगने का शोर मचाया. परिजनों और ग्रामीणों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया. आग बुझाने के बाद बच्चों के बारे में चन्दा से पूछा गया तो उन्हें उसने कुंआ में फेंकने की जानकारी दी. सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया है. चन्दा का पति अमरजीत कोल मुंबई में मजदूरी करता है. जो दो माह पूर्व ही घर से कमाने गया है. घर पर सास ससुर और बहु बच्चों के साथ रहते हैं.


पंजरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते मां की ममता पत्थर बन गई. चन्दा ने अपने कलेजे के टुकड़ों आकाश, 8 वर्ष, कीर्ति 2 वर्ष और अन्नू 1 वर्ष को नींद से जगाकर आधी रात को घर के पास स्थित कुंआ में फेंक दिया. बच्चों को पानी में फेंकने के बाद खुद को कमरें में बंद कर घर में आग लगा दिया. आग की लपटें तेज होने पर वह में दरवाजा खोलकर बाहर की ओर भागी और शोर मचाया. आवाज सुनकर ससुर और सास दौड़ी. किसी प्रकार ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बच्चों के बारे में जब चंदा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि तीनों बच्चों आकाश, कीर्ति और अनु को उसने कुआं में फेंक दिया है. रात करीब एक बजे मचे कोहराम के बीच ग्रामीण गहरे कुंआ के चलते अपने आप को बेबस महसूस किया.


दो बच्चे अपने दादा श्यामधर के पास सो रहे थे. आधी रात को चंदा उन्हें उठाकर लायी. एक एक करके तीनों बच्चों को कुएं में फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से कीर्ति और अनु और आकाश के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने कुआं फेंकने वाली आरोपी चंदा को हिरासत में ले लिया है. इस हादसे की जानकारी लगते ही गांव में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है. 


इस मामले को लेकर एसपी नक्सल ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये थाना संतनगर की घटना है. आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंजरा में चंदा नाम की महिला ने पारिवारिक कलह के कारण अपने तीन बच्चों आकाश (8 वर्ष) कृति (2.50 वर्ष) और अनु (1 वर्ष) को कुएं में फेंक दिया है. इस सूचना पर फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा, महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में 'मिशन 80' के लिए बीजेपी ने बनाया नया प्लान, मुस्लिम वोट बैंक के लिए बनाई ये खास रणनीति