UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा हाथरस में चुनावी समीकरण बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तरह-तरह की मीटिंग की जा रही हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा युवा सम्मेलन के जरिए युवाओं को साधने का पूरा प्रयास किया है. युवा सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा विधानसभा इगलास में युवा सम्मेलन को संबोधित किया गया. इस दौरान बीजेपी नेता कहा कि 2014 से पहले गुंडो की सरकार थी, जहां देश भर में गुंडाराज अराजकता का माहौल था. 


कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इगलास कस्बे के बीजेपी कार्यालय  में बीजेपी युवा मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होने प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनूप बाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक झटके में 370 धारा हटाई. आज श्रीनगर के चौक पर भारत माता की जय बोला जाता है और तिरंगा झंडा फहराया जाता है. जब तक पीएम मोदी हैं तिरंगा झंडा फहरता है, ऐसा मत सोचो परमानेंट फहराता रहेगा. आज भी आतंकवादी समाप्त नहीं हुए हैं घर में बैठे हुए पीएम मोदी के डर के मारे, आज तिरंगा झंडा और शांति इसलिए कश्मीर के अंदर हैं. आपके अलावा कोई दूसरा आएगा देख लेना तो यह तिरंगा झंडा उतरवा देंगे, आतंकवादी प्रक्रिया फिर से चालू हो जाएगी और सेना पर पत्थर चलने लगेंगे.


2014 से पहले काशी और संसद में बम फटते थे- स्वतंत्र देव सिंह


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य और देश के अंदर 2014 से पहले बम फटते थे. श्रीनगर में बम फटते थे, ताज होटल में बम फटते थे, काशी और संसद में बम फटते थे. अब बम नहीं फटते, पीएम मोदी की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मरती है. देश के अंदर भूख से जो लोग मरते थे, पानी के अभाव में आज सभी घरों पर नलों का कनेक्शन है. 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जब सत्ता संभाली गई उसके बाद लगातार देश विकास के पथ पर चलता हुआ नजर आ रहा है. बीजेपी के द्वारा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है, जहां पहले बहन बेटियां लकड़ियों से रोटियां बनाया करती थी और तमाम तरीके की परेशानी से जूझती थी लेकिन मौजूदा समय में तमाम तरह की योजना चलाकर सरकार के द्वारा देश को प्रगति के पथ पर लाकर खड़ा कर दिया है.


हम रायबरेली भी जीतेंगे- स्वतंत्र देव सिंह


वहीं राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम रायबरेली भी जीतेंगे और पूरी 80 सीटे जीतेंगे. कांग्रेस की हालत सही नहीं है कांग्रेस है ही नहीं, सपा, बसपा और कांग्रेस कभी अपनी लोकप्रिय लोकप्रियता के आधार पर नहीं आए. सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में हम 2017 और 2022 में भी चुनाव जीते इस बार फिर 2024 में हम एक तरफ चुनाव जीतेंगे.


Karan Bhushan Singh Net Worth: रायफल...पिस्टल और करोड़ों का कर्जा, जानें कितना है बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के नाम पैसा