Mau By Election 2025: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेता अब्बास अंसारी की हेट स्पीच मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद विधायकी खत्म हो गई है. अब इसके बाद यूपी की मऊ विधानसभा सीट खाली हो गई और अब नियमों के हिसाब से इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होना है. वहीं मऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने बड़ा बयान देते हुए सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को भी नसीहत दे दी है.

Continues below advertisement

डॉ संजय निषाद ने कहा कि वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और बीजेपी बड़े भाई की तरह है और गठबंधन के साथी छोटे भाई हैं. उन्होंने कहा बीजेपी जो फैसला लेगी हम उसके साथ रहेंगे, उन्होंने कहा कि जीत हमारे लिए प्राथमिकता है सीट बाद की बात है. उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी से पूरी उम्मीद है, बीजेपी हमें सीट भी देगी और हमारी समस्याओं का समाधान भी करेगी. डॉ संजय निषाद ने दावा किया है कि मऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगा.

वहीं सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के मऊ सीट पर दावे को लेकर संजय निषाद ने कहा कि पहले मंझवा और कटेहरी सीट भी हमारी थी लेकिन बीजेपी ने उस सीट पर उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. डॉ संजय निषाद ने कहा कि उस जीत में हमारी भी भूमिका थी. डॉ संजय निषाद ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर को भी उपचुनाव में सीट को लेकर जिद नहीं करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की बात मान लेनी चाहिए. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की भी समस्या आरक्षण को लेकर है, उनकी समस्याओं का समाधान बीजेपी ही कर सकती है.  

Continues below advertisement

प्यार करने की खौफनाक सजा, प्रेमिका के परिजनों ने घर बुलाकर युवक को पीटा और फिर पिलाया तेजाब