Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि किसी विभाग से जो भी अधिकारी कर्मचारी हो या पुलिसकर्मी हो वह जनता से व्यवहार ठीक रखें. बदतमीजी किसी की भी बर्दाश्त नहीं होगी, जो बदतमीजी करेगा उसको जिले में रहने का अधिकार नहीं है. उक्त बयान उन्होंने मुजफ्फरनगर की एक घटना को लेकर दिया है.
दरसअल गुरुवार शाम मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित चुंगी नंबर दो पर पुलिस की ओर से संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय सागर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक कर चेक करना चाहा तो पुलिस कर्मियों और भाजपा नेता अजय सागर के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ा की मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक जा पहुंचा. आरोप है कि सब इंस्पेक्टर जय शर्मा और सिपाही निशांत ने चैकिंग के नाम पर अजय सागर से बदसलूकी की.
मामले पर पुलिस अधिकारियों ने साधी चुप्पीइस घटना में बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर देर रात तक पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला चलता रहा. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बदतमीजी किसी की भी बर्दाश्त नहीं होगी और जो बदतमीजी करेगा उसको जिले में रहने का अधिकार नहीं है. इस मामले में जहाँ अभी तक पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
वहीं भाजपा नेता अजय सागर इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के अध्यक्ष अजय सागर हैं, अपने परिवार के साथ घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में एक दरोगा ने रोक करके उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस संबंध में मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है. उनको निर्देशित किया है निश्चित रूप से उसमें कार्रवाई होगी.
अधिकारी-पुलिसकर्मी जनता के साथ ठीक रखें व्यवहारइसके अलावा भी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है जो भी अधिकारी हो किसी भी विभाग का हो कर्मचारी हो चाहे वह पुलिसकर्मी हो जनता के साथ व्यवहार ठीक रखें. कोई गड़बड़ होती है तो उसको बताएं बदतमीजी किसी की बर्दाश्त नहीं होगी. जो बदतमीजी करेगा उसको जिले में रहने का अधिकार नहीं है. जो इस प्रकार का दुर्व्यवहार करते हैं उन पर कार्रवाई हुई है. इस पर भी कार्रवाई होगी. अभी सीओ सिटी यहां पर आए थे, उनको बता दिया गया, उसमें कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: राम गोपाल यादव के बयान पर योगी के मंत्री का पलटवार, मायावती का नाम लेकर सुना दी पूरी कहानी