उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के जिलों में जगह-जगह चलाई जा रही PDA पाठशाला और उस पर दर्ज मुकदमे को लेकर तंज कसा हैय ते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को जब सरकार में रहते हुए शिक्षा सुधारने का अवसर मिला, तब उसने सबसे ज्यादा शिक्षा व्यवस्था का पतन किया.
मंत्री एके शर्मा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार चार बार बनी, लेकिन सबसे अधिक शिक्षा का अवमूल्यन उसी दौर में हुआ. पूरे प्रदेश को मालूम है कि 'नकल प्रथा' की शुरुआत समाजवादी पार्टी के शासन में ही हुई. पास कराने की होड़ में शिक्षा का दुरुपयोग किया गया और जानबूझकर प्रदेश की प्रतिभा व मानव संसाधन को कमजोर करने का काम हुआ."
PDA और सपा के लोग शिक्षा पर बोलने के योग्य ही नहीं- एके शर्मा
उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि "PDA और सपा के लोग शिक्षा पर बोलने के योग्य ही नहीं हैं." गौरतलब है कि मऊ में PDA पाठशाला के नाम पर समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पर FIR दर्ज की गई है, जिस पर कार्रवाई जारी है.
सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना है यह मामला
इस पूरे मामले को लेकर जिले की राजनीति गर्म है, ऐसे में मंत्री द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नाम लिए बिना किया गया यह कटाक्ष सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि विपक्षी दल इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!
'योगी जी हमारे गांव की सड़कें बनवा दो', बस्ती के बच्चों ने मुख्यमंत्री से की अपील