UP News: रामचरितमानस पर जारी विवाद के बीच ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि छोटी सी बात पर समाज को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री एके शर्मा ने कहा का रामचरितमानस सबके मन में बैठा हुआ ग्रंथ है. सभी लोग ग्रंथ को मानते हैं. जय श्री राम, जय श्री कृष्ण कहने की देश में परंपरा है. उन्होंने समाज को बांटने के प्रयास की निंदा की. ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री आज मथुरा पहुंचे थे. उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर अमृत काल बजट संगोष्ठी में शिरकत की.


ऊर्जा मंत्री ने अमृत काल बजट संगोष्ठी में की शिरकत


कार्यक्रम का आयोजन बीएसए कॉलेज में किया गया था. मंत्री एके शर्मा ने बजट में शामिल की गई योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में कॉलेज के छा्त्र और स्थानीय बीजेपी नेता शामिल हुए. मीडिया से बातचीत में मंत्री एके शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रही है. अमृत काल बजट में 2045 तक देश के उज्वल भविष्य की रूप रेखा है. आजादी के सौ साल पूरे होने पर भारत विश्व की ताकतवर अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा होगा.


अडानी समूह के स्मार्ट मीटर का टेंडर कैंसल होने पर बोले


बजट में निचले तबके का भी ख्याल रखा गया है. सीवर लाइन में उतरकर सफाई करनेवाला कभी कभी हादसे का शिकार होता है. अब बदलाव के तहत सीवर लाइन में मशीन और वोट से सफाई कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में अडानी समूह के स्मार्ट मीटर का टेंडर कैंसल होने पर उन्होंने विभागीय प्रक्रिया बताया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक खास व्यक्ति या समूह का टेंडर कैंसिल होना आपके लिए खबर है. टेंडर अक्सर कैंसिल होते रहते हैं. मथुरा में मस्जिद की काटी गई लाइट के सवाल पर मंत्री ने मामला देखने की बात कही. 


UP Politics: भूपेंद्र चौधरी बोले- 'लड़ाना चाहते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य', बेटी संघमित्रा मौर्य को लेकर कही ये बात