UP Mayors Swearing-in Ceremony: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदों व अन्य सदस्यों का आज 26 मई से शुरू होने जा रहा है. ये समारोह अगले दिन शनिवार 27 को भी जारी रहेगा. इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां बड़े जोरों-शोरों से की जा रही है. आज सुबह 11 बजे से ये शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा. जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्य बारी-बारी से पद की शपथ ग्रहण करेंगे. 


शपथ ग्रहण के बाद 23 जून तक सभी नगर निगम सदन और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य होगा. नगर निगमों में मेयर और नवनिर्वाचित पार्षदों को मंडलायुक्त शपथ दिलाएंगे अगर किसी कारणवश वो उपस्थित नहीं हुए तो जिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे. वहीं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में नामित उपजिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे. जिसके बाद ये सभी निर्वाचित सदस्य अपना कार्यभार संभाल लेंगे. 


डिप्टी सीएम और मंत्रियों को दी गई ये जिम्मेदारी


भारतीय जनता पार्टी ने इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़ी योजना तैयार की है. इसके तहत बीजेपी संगठन ने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. केशव मौर्य आज प्रयागराज में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे और ब्रजेश पाठक कानपुर में रहेंगे. 


23 जून से पहले बैठक बुलाना जरूरी


सभी जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद 23 जून तक नगर निगम सदन, परिषद और पंचायत बोर्ड की बैठक बुलानी जरूरी है. नगर निकायों के खातों का संचालन अधिनियम में दी गई व्यवस्था के आधार पर होगा. सरकार ने पहली बैठक में ही वर्ष 2023-24 में निकायों में कराए जाने वाले कामों की कार्ययोजना तैयार करते हुए बोर्ड से स्वीकृति लेकर शासन को 30 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके आधार पर निकायों की कार्ययोजना को शासन द्वारा स्वीकृत किया जाएगा. 


आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. सभी 17 महापौर सीटों पर बीजेपी का कब्जा है वहीं नगर पालिका परिषद और पार्षद भी सबसे ज्यादा बीजेपी से ही जीतकर आए हैं. बीजेपी निकाय चुनाव की जीत से बेहद उत्साहित है. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे...