Lok Sabha Election 2024: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में 1 मई को मतदान होना है. इसके लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के बरगदवा बाजार स्थित मुन्नर प्रसाद इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला.


 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के साहबजादे की पांचवी पीढ़ी के पहले परनाना नेहरू जी ने गलती की. इस देश के अंदर एक लाख किलोमीटर से ज्यादा जमीन चाइना के पास है. ये पाप किसी के माथे है, तो वो कांग्रेस के सिर पर लगा हुआ पाप है. इस वजह से लंबे समय तक ये कलंक हमारे माथे पर रहा है. हम प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से तुलना करें. हमारे देश की छोड़ो. हमारे देश की कोई एक इंच जमीन क्‍या लेगा. हमने तो पड़ोसी धर्म निभाते हुए हमारे से मित्रता का संबंध भूटान से है. जैसे नेपाल से है.


 'भारत अपनी जगह पर अडिग'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि नेपाल की डोकलाम के जमीन को जैसे चाइना ने अतिक्रमण किया. दुनिया ने तमाशा देखा. प्रधानमंत्री ने पड़ोसी धर्म का निर्वहन करते हुए डोकलाम में भी झंडा गाड़ा और भारत माता की जय-जयकार कराई. नेतृत्व कैसा हो इसका अहसास कराया. सरकार में बैठना और सरकार में बैठकर सरकार की तरह चलाना. ये सरकार चलाने में भी इसका गौरवशाली अतीत है. दुनिया की कई सल्तनतें आईं और चली गई. लेकिन भारत अपनी जगह पर अडिग है.


'कांग्रेस के सरकार में लगातार होते गए घोटाले'
इकबाल के शेर का उदाहरण देते हुए सीएम मोहन यादव  ने कहा है कि कुछ बात है कि हस्‍ती मिटती नहीं हमारी. ये कांग्रेस वालों ने लगातार लज्जित करने का प्रयास किया था. यही वजह है कि सीमाओं की सुरक्षा से लगाकर अंदाज लगाओं. आपने एक वोट दिया 2014 में. प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपने 60 साल कांग्रेस को दिए और मुझे केवल 60 महीने दीजिए. 60 महीने के अंदर सरकार चलाकर दिखाई, जनता ने भी भरोसा किया. क्‍योंकि कांग्रेस के शासनकाल में एक के बाद एक लगातार घोटाले पर घोटाले होते गए.


'मोदी और योगी की जोड़ी बनाएगी नया रिकॉर्ड'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों को लेकर जो चारों तरफ वातावरण दिखाई दे रहा है वह पूरी तरह मोदी मय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से काम किया है, जनता उनके सुशासन को जानती है मोदी और योगी की जोड़ी उत्तर प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की सभाओं में क्यों मच रही भगदड़? सपा नेता के दावे से बड़ा खुलासा