UP Madarsa Board Result 2022 Released, Know Simple Steps To Check Result: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे (UP Madarsa Board Result 2022) जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल परीक्षाएं (Uttar Pradesh Madarsa Board Results 2022) दी हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - madarsaboard.upsdc.gov.in इस बार इन परीक्षाओं में कुल 81.54 छात्रों को सफल घोषित किया गया है.


क्या कहते हैं आंकड़े –


उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के लिए कुल 162672 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 114247 छात्रों ने परीक्षा दी. इस साल माध्यमिक परीक्षा में कुल 57642 उम्मीदवार शामिल हुए, 19050 उम्मीदवारों ने वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा दी, 27678 ने कामिल परीक्षा दी और 9877 छात्र फाजिल परीक्षा में बैठे.


इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsdc.gov.in पर.

  • यहां आपको होमपेज पर Result लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपनी ब्रांच यानी मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल जिसका रिजल्ट उन्हें देखना है, उसे सेलेक्ट करें.

  • अपनी ब्रांच पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


CBSE Re-evaluation 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के रीइवैल्युएशन के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें – स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस 


Delhi NCWEB Admission 2022: दिल्ली एनसीवेब में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, यहां देखें नई लास्ट डेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI