केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी को मंजूरी दे दी है. इस चरण के तहत 11.165 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन शामिल होंगे. इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत (अंडरग्राउंड) और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. लखनऊ सांसद ने एक्स पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

फेज-1बी के शुरू होने के बाद लखनऊ शहर में सक्रिय मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी. यह नया कॉरिडोर पुराने शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. इस मेट्रो के शुरू होने के बाद रोजाना करीब 2 लाख यात्री मेट्रो से सफर करेंगे. यह पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर का विस्तार होगा, जो खास तौर पर पुराने लखनऊ के रोज़ाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा.

राजनाथ सिंह ने  एक्स पर किया ट्वीट 

लखनऊ सांसद और केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर ट्वीट में लिखा है कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी को मंजूरी दी है. यह कॉरिडोर 11.165 किमी लंबा होगा, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.

उन्होंने आगे लिखा इसके शुरू होने से लखनऊ में 34 किमी का मेट्रो नेटवर्क हो जाएगा और प्रतिदिन लगभग 2 लाख यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यह विस्तार पुराने लखनऊ के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा-मैं प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी का जनता के हित में इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त करता हूं."

रक्षा मंत्री ने इस फैसले पर जताया आभार

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रगतिशील और जनहितैषी है, जिससे लखनऊ के नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी और यातायात जाम की समस्या में कमी आएगी.

राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस विस्तार से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि शहर के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी.

राजनाथ सिंह के पोस्ट पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं आपके सतत सहयोग का ही यह प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश आज अभूतपूर्व विकास यात्रा पर अग्रसर है. लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के Phase-1B को मिली यह स्वीकृति प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर सिद्ध होगी. हार्दिक आभार रक्षा मंत्री!

लखनऊ मेट्रो का फेज-1ए पहले से ही चालू है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ रहा है. अब फेज-1बी के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क और लंबा-चौड़ा होजागा, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी. यह कदम लखनऊ को आधुनिक और स्मार्ट परिवहन प्रणाली से लैस करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.