उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनावों से पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने महिला एवं बाल-विकास विभाग को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द इन सभी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन प्रदान किया है.
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार इस वर्ष स्कूल मर्जर के कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन देने के साथ ही एक बड़े अभियान को लेने जा रही है जिसमें 3 साल से 6 साल के बच्चों को पोषण मिशन से जोड़ा जाएगा.
आंगनबाड़ियों को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमें जो टारगेट दिया है उसमें उन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों को जिन्होंने संभव ध्यान के माध्यम से इस अभियान को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है उनका सम्मान हुआ है और अन्य कार्यक्रम भी कुशलता पूर्वक आगे बढ़े हैं.
वहीं सीएम ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 15 दिनों के अंदर ये सभी कार्यक्रम कुशलता पूर्वक आगे चलकर के हम लोग विजयदशमी के अवसर पर इस विजय उत्सव के जुड़ेंगे की उत्तर प्रदेश अग्रणी पंक्ति में इस अभियान का हिस्सेदार बनेगा.
आंगनबाड़ियों को सीएम ने दिया ये तोहफा
इस बीच योगी आदित्यनाथ ने महिला एवं बाल-विकास कल्याण विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि वह इन आंगनबाड़ी बहनों को समय पर स्मार्टफोन दे दें जिससे हम इनके मानदेय को बढञाने का काम कर सकें.
सीएम ने आंगनबाड़ियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि मैं चाहता हुं कि इनके द्वारा जो कार्य किया जाता है उसको सम्मान देने का सबसे अच्छा माध्यम होगा. हम इन्हें स्मार्टफोन दें उनको ट्रेनिंग दें और उनके इंसेंटिव को बढ़ाकर समय से उनका भुगतान हो और मानदेय बढ़ सकें जिससे वह अपनी सेवाओं को इस पूरे अभियान के साथ जोड़ने में योगदान दे सकें.
बच्चों को पोषण मिशन से जोड़ा जाएगा
वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि यूपी सरकार इस वर्ष स्कूल मर्जर के कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन देने के साथ ही एक बड़े अभियान को लेने जा रही है जिसमें 3 साल से लेकर 6 साल के बच्चों को एक अतिरिक्त पोषण मिषन के साथ हम जोड़कर अपने प्रदेश के बचपन को सुरक्षित रखने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे.
वहीं उन्होंने आगे कहा कि बचपन अगर उसका सुरक्षित हो गया तो उसका जीवन अपने आप ही सुरक्षित हो जाएगा. सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह सीजन प्रदेश के 28 से 30 जिलों के लिए आज से 8 वर्ष पहले भय और दहशत का हुआ करता था.
खतरनाक बीमारी का किया जिक्र
सीएम योगी ने बताया कि उस समय इंसेफ्लाइटिश की हमारी हुआ करती थी जो बच्चों को निगल लेती थी लेकिन पिछले 8 वर्षों के अंदर किए गए कार्यों का परिणाम है कि आज इंसेफ्लाइटिश पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.
सीएम ने कहा कि इस बीमारी ने 40 वर्षों में 50 हजार बच्चों को निगला था आज ये बीमारी पूरी तरह खत्म है. आज हमारा प्रयास है मलेरिया, डेंगू, कालाजार चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित करें.