ग्रेटर नोएडा में पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण मानवीय पहल की गई. जिसके तहत गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट परिसर से राहत सामग्री से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर पंजाब के लिए रवाना किया.

यह राहत सामग्री जिला प्रशासन और नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) के संयुक्त प्रयासों से भेजी गई है. इस सहयोगात्मक पहल के तहत बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 13,500 परिधान (Apparel), 1,500 मेडिकल किट, 500 दूध बॉक्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री एकत्र की गई है.

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना

इन सामग्रियों का उद्देश्य बाढ़ से प्रभावित लोगों की तत्काल जरूरतों को पूरा करना और उनके जीवन में थोड़ी राहत पहुंचाना है. इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर द्वारा किया गया यह प्रयास सामाजिक उत्तरदायित्व की एक मिसाल है. इस तरह की पहलें समाज को एकजुट करती हैं और यह दर्शाती हैं कि विपत्ति की घड़ी में हम एक-दूसरे के लिए खड़े हैं.

राहत सामग्री को रवाना करने के इस कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, और उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे.इसके साथ ही नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और उन्होंने राहत कार्यों के प्रति अपने संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई. 

इस पहल से न केवल बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि यह संदेश भी जाएगा कि कठिन समय में पूरा देश एकजुट होकर खड़ा हो सकता है. नोएडा से भेजी गई यह सहायता पंजाब के प्रभावित इलाकों में लोगों की पीड़ा को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी.  पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही के बाद पीड़ितों के लिए देशभर से मदद भेजी जा रही हैं.