UP Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भइया के पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश में धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस जानबूझकर देश का इस्लामीकरण करने की नीयत से तालिबानी शासन लागू करना चाहती है. वह इसके जरिये देश को फिर से विभाजन की ओर धकेलने का कुत्सित प्रयास कर रही है. ऐसे में आप कांग्रेस और सपा के गठबंधन से सावधान हो जाइए. ये लोग पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के आरक्षण में से मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का अपमान है. 


सीएम योगी ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो कहती थी कि राम हुए ही नहीं, जबकि हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. इसे हमने करके भी दिखाया है. वहीं सपा कहती थी कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, लेकिन श्रद्धेय कल्याण सिंह के त्याग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और आप सभी के आशीर्वाद से अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. यही नहीं देश में पहली बार देश की राष्ट्रपति ने राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये. 


सीएम योगी ने जनता से की अपील


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके सामने भगवान राम के प्रति विरोध करने वाले और राम भक्तों की टोली दोनों हैं. ऐसे में निर्णय आपको करना है कि सपा और कांग्रेस आपके वोट के लायक हैं या नहीं. उन्होंने श्रद्धेय कल्याण सिंह का अपमान किया. समाजवादी पार्टी ने उनकी मृत्यु पर संवेदना के दो शब्द भी नहीं व्यक्त किए. 


सीएम ने कहा प्रदेश में समाजवादी पार्टी के समय में राजू पाल और उमेश पाल की हत्या हुई थी, आज वह मिट्टी में मिल गये हैं. सीएम योगी ने कहा कि केवल बीजेपी ही आपके हितों के लिए संवेदनशील तरीके से कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. इसके साथ ही आज देश पूरी तरह से सुरक्षित है. देश में आतंकवाद और नक्सलवाद नियंत्रित है. देश में विकास के लिए जो काम हुए हैं, वह आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव रखेंगे. 


सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सीएम योगी का वार


सीएम ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा आरक्षण में सेंध लगाना चाहती है. इतना ही नहीं वह अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के अनुरूप खान-पान की स्वतंत्रता भी देने की बात कह रही है. ऐसे में कांग्रेस को भी यह बताना चाहिए कि ऐसा कौन का भोजन है जो बहुसंख्यकों से इतर है. वह तो एक ही हो सकता है गौ मांस क्योंकि हिंदू इसी का विरोध और परहेज करता है. प्रदेश में गौ हत्या पर प्रतिबंध है, लेकिन कांग्रेस और सपा गौ हत्या को वैध करना चाहती है. 


ये भी पढ़ें: कैसरगंज में बृजभूषण शरण पर सस्पेंस खत्म, सपा अब भी चुप, जानें- सियासी समीकरण