UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के गोरखपुर में गोरखपुर सदर और बांसगांव लोकसभा सीट है. दोनों ही सीटों पर सातवें यानी अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा. इस बार भी नए वोटरों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. दोनों लोकसभा सीटों पर 42.67 लाख मतदाता मतदान करेंगे. मतदान को शुचिता पूर्वक संपन्न करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन के साथ ही बाहर से आए सीआईएसएफ के जवान तैयार हैं.


गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जहां सांसद रवि किशन को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. तो वहीं गठबंधन से सपा की काजल निषाद उम्मीदवार हैं. वहीं बांसगांव में सांसद कमलेश पासवान पर शीर्ष नेतृत्व ने चौथी बार विश्वास जताया है. गठबंधन ने यहां से अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. गोरखपुर में 7 में से नामांकन शुरू होगा. पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है. 15 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 17 में तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. गोरखपुर में इस बार 42,67,824 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष वोटों की संख्या 22,85,465 है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 19,86,082 है.


कितनी है गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या ? 


गोरखपुर सदर लोकसभा सीट में विधानसभा की 5 सीटें आती हैं. इनमें कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण और सहजनवां विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि बांसगांव लोकसभा सीट में खजनी, चौरी चौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, रुद्रपुर, बरहज विधानसभा में शामिल हैं. रुद्रपुर और बरहज विधानसभा देवरिया जिले में आती हैं. गोरखपुर सदर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 20,74,629 है. इनमें पुरुष मतदाता 11,11,994 और महिला मतदाता 9,62,635 है. गोरखपुर लोकसभा सदर क्षेत्र की विधानसभा कैंपियरगंज में कुल मतदाता 3,90,881 हैं.


पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 4,10,764 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,22,185 और महिला मतदाता 1,88,534 हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,68,209 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 2,49,020 और महिला मतदाताओं की संख्या 2,19,130 है. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कल 4,22,096 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,26,358 और महिला मतदाता 1,95,716 हैं. सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,82,853 है. इनमें पुरुष मतदाता 2,07,088 और महिला मतदाता 1,75,750 हैं.


बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में हैं लाखों की संख्या में मतदाता


बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21,96,918 है. खजनी विधानसभा क्षेत्र में 3,86,380 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 20,85092 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,773 है. चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3,55,437 हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,91,459 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,63,938 है. बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,79,709 है.


इनमें पुरुष मतदाता 2,07,012 और महिला मतदाता 1,72,680 हैं. चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,36,617 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,34,961 और महिला मतदाता 2,01,650 हैं. रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3,16,397 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,63,109 और महिला मतदाता 1,53,274 हैं. बरहज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3,18,481 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,64,338 और महिला मतदाता 1,54,132 हैं.


ये भी पढ़ें: Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए