UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अब खत्म हो गया है. छठे चरण के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी छठे चरण की सभी सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी और बीजेपी को हर एक सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा.


श्यामलाल पाल दावा किया है कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी की हालत खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा है कि देश के लोगों को संविधान पर खतरा महसूस हो रहा है, इस वजह से वह इंडिया गठबंधन के पक्ष में खुलकर बोल रहे हैं.


श्यामलाल पाल बीजेपी को घेरा 


श्यामलाल पाल ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बीजेपी खुद नहीं चाहती है कि एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को आरक्षण का लाभ मिले. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से सिस्टम पर सवाल उठाए जाने और इसे निचली जातियों के खिलाफ बताए जाने को  लेकर उनका बचाव किया है. ‌उन्होंने कहा है इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के सिद्धांत और नीतियां गरीबों के लिए खेतों खलिहानों में काम करने वाले लोगों के लिए है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर साधा निशाना 


श्यामलाल पाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया है और कहा कि एक तरफ बिहार में 17 महीने के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पांच लाख लोगों को रोजगार दिया, जबकि केशव मौर्य एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दे सके.


पूजा पाल को लेकर श्यामलाल पाल ने क्या कहा?


कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक पूजा पाल की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर श्यामलाल पाल ने कहा है कि बीजेपी के भी विधायक मेरे संपर्क में हैं. हालांकि उन्होंने किसी विधायक के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही साथ यह भी कहा है कि पूजा पाल बीजेपी का चुनाव प्रचार नहीं कर रही हैं और व्यक्तिगत वजहों से मुलाकात की होंगी


ये भी पढ़ें: 'पूर्वांचल में BJP का सफाया होने जा रहा है', वोटिंग से पहले अफजाल अंसारी का बड़ा दावा