UP Lok Sabh Elections 2024: सपा की राष्ट्रीय सचिव और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन ने आज नामांकन पर्चा दलबल के साथ दाखिल कर दिया है. वहीं नामांकन में सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. डिंपल यादव का अन्नू टंडन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया. इसके बाद डिंपल यादव ने शहर के वकीलों वाले रामलीला मैदान में जनसभा कर प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया. जनसभा के बाद डिंपल यादव ने शहर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो कर गठबंधन की ताकत दिखाई. 


सपा स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने मंच से बीजेपी को जमकर घेरा और गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टार प्रचारक ने दो टूक दावा किया कि उन्नाव ही नहीं यूपी में सभी सीटें गठबंधन जीत रहा है. बीजेपी को घेरते हुए कहा कि 10 सालों में देश का वातावरण बिगड़ा है. विकास का वचन दिया गया, जो नहीं हो सका. सरकारी नौकरी निकालती है, फिर रद्द कर देती है, जो सोंची समझी साजिश है. जिससे कि युवाओं को नौकरी न मिल सके.


पुलवामा हमले का किया जिक्र


सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सरकार बताए पुलवामा हमले के बाद क्या किया. हमले का जिम्मेदार कौन था. पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने पुलवामा हमले के दौरान एयर क्राफ्ट मांगें थे, क्यों नहीं दिया. पूर्व राज्यपाल सतपाल मालिक ने पुलवामा को लेकर जो कहा है, वो किसी से छिपा नहीं है. हम वीर सैनिकों के बलिदान को भूल जाते हैं, लेकिन इस बार किसी भी कीमत पर भूलना नहीं है. गठबंधन प्रत्याशी को जिताएं और लोकतंत्र को बचाओ. बीते 10 सालों में सरकार ने हर वर्ग के साथ अन्याय किया है. 


युवाओं की जिम्मेदारी समझनी होगी- डिंपल यादव


डिंपल यादव ने कहा कि नौकरियों में आरक्षण खत्म करने का काम किया जा रहा है. मंच से युवाओं पर फोकस करते हुए कहा युवा देश का भविष्य हैं, आप ही बदलाव करेंगे. बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. 10 सालों में किसान, नौजवान सब परेशान हैं. अग्निवीर योजना लाकर देश के जांबाजों का सम्मान गिराया है. महंगाई से किसान परेशान हैं. किसान की फसल को आवारा मवेशी बर्बाद कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: UP News: बीजेपी विधायक के यहां ED की छापेमारी, अब दी पूरे मामले पर सफाई