ST Hasan On Hindu Muslim Population Report 2024: भारत में हिन्दु और मुस्लिमों की आबादी की रिपोर्ट फर्जी? एसटी हसन ने उठाए सवाल: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने मुस्लिमो की आबादी बढ़ने वाली रिपोर्ट को फर्जी रिपोर्ट बताया है.रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में आज़ादी के बाद मुस्लिमों की जनसंख्या में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है. तो वहीं हिंदुओं की जनसंख्या में क़रीब 8 फ़ीसदी की कमी आई है. इसके साथ ही देश में ईसाई और बौद्ध की आबादी में भारी बढ़ोतरी हुई है. 


रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए एसटी हसन ने कहा कि यह आंकड़ों की शोबदागरी है. इस से बीजेपी और संघ चुनावी माहौल में हिन्दू मुस्लिम करना चाहता है. इस से हिंदुओं को डरा कर वोट लेना चाहते हैं, जबकि हकीकत यह है कि मुसलमानों की पैदावार दर कम हो रही है.


सपा सांसद का पीएम मोदी पर प्रहार 


प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के अडाणी अंबानी पर कमेंट पर सपा सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है और अब अडाणी अंबानी प्रधानमंत्री से खिसक रहे हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री उन पर कमेंट कर अपनी पोल खोल रहे हैं, अगर विपक्ष पर टेम्पो भर कर नोट आए हैं तो उधर प्रधानमंत्री पर ट्रक भर कर नोट गए होंगे और पीएम मोदी आपने तो अडाणी के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए थे. वह पैसा कहां गया?


बीजेपी नेत्री नवनीत राणा पर एसटी हसन का वार 


बीजेपी नेत्री नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि वह उल्टे सीधे बयान देकर हिन्दू मुस्लिम करना चाहती हैं. उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए, जिस तरह अकबरुद्दीन ओवैसी को जेल जाना पड़ा था इन पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई. किसी के बाप में हिम्मत नहीं है कि यहां हिन्दू मुस्लिम भाइयों को एक दूसरे से अलग कर दे.


रिपोर्ट में क्या बताया गया है?


रिपोर्ट के मिताबिक हिंदुओं की आबादी में 7.82 फीसदी की कमी देखी गई है. तो वहीं 1950 में मुस्लिम आबादी 9.85 प्रतिशत थी, जो 2015 बढ़कर 14.09 प्रतिशत हो गई है. रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि म्यांमार के बाद भारत में ही सबसे अधिक हिंदू आबादी कम हुई है. म्यांमार में भी हिंदुओं की आबादी 10 फ़ीसदी कम हुई है. आबादी को लेकर साल 1950 से साल 2015 के बीच पीएम की इकोनॉमिक काउंसिल की एक स्टडी की गई. इसी स्टीडी के मुताबिक़ ये सारी जानकारी दी गई गहै.


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज