UP Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमरोहा में सबसे अधिक 64.02 प्रतिशत वोटिंग

UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल को वोटिंग हुई, दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 26 Apr 2024 09:10 PM
दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 54.83 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. शाम 6 बजे के डेटा के अनुसार यूपी की 8 सीटों पर 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 64.02 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं इसके अलावा अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत, बागपत में 55.97 प्रतिशत, बुलंदशहर में 55.79 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 53.06 प्रतिशत, गाजियाबाद में 49.65 प्रतिशत, मथुरा में 49.29 प्रतिशत और मेरठ में 58.70 प्रतिशत मतदान रहा.

यूपी में शाम पांच बजे तक 52.74% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें यूपी की मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ सीट पर वोटिंग चल रही है. यूपी में शाम पांच बजे तक 52.74% मतदान हो गया है, जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 61.89 प्रतिशत मतदान रहा.


अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत

भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान  देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये.दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख़्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है. उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज भी. आखिरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है. राजनीतिक बयानबाज़ी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच ख़राब नहीं करना चाहते हैं। वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक्की के अवसर होते हैं. दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ़ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ़!"

सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान- DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में 8 निर्वाचन, क्षेत्रों में आज मतदान प्रारंभ हुआ. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हमारे फील्ड के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं. हमने चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार व्यवस्था की है. 239 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां लगाई गई हैं, 8,900 निरीक्षक और उप निरीक्षक की नियुक्ती की गई है."

अमरोहा में वोटिंग करने आई 72 वर्षीय महिला की मौत

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच अमरोहा में मतदान करने आई 72 वर्षीय महिला की अचानक मौत हुई है. मतदान करके बाहर निकली महिला जमीन पर गिरी और जमीन पर गिरने से महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नंबर 35 पर महिला की मौत हुई है.

यूपी में 3 बजे तक 44.13% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें तीन बजे तक यूपी की 44.13% मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 51.44 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


यूपी की 8 लोकसभा सीटों में मतदान प्रतिशत


यूपी में दोपहर 3:00 बजे तक 44.13% मतदान
अलीगढ़ में 44.08% प्रतिशत
अमरोहा में 51.44 प्रतिशत
बागपत में 42.52 प्रतिशत
बुलंदशहर में 44.54% प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 44.08% प्रतिशत
गाजियाबाद में 41.13% प्रतिशत
मथुरा में 39.45 प्रतिशत
मेरठ में 47.52 प्रतिशत

अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शामी ने किया मतदान

अमरोहा के सहसपुर अली नगर गांव में क्रिकेटर मोहम्मद शामी ने किया मतदान. अमरोहा में दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है और इसके लिए मतदान जारी है.

गौतमबुद्ध नगर में 3 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान

गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 3:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 


61- नोएडा- 40.02 %
62- दादरी- 43.94 %
63- जेवर- 44.4 %
64- सिकंदराबाद- 48.64 %
70- खुर्जा- 47.07 %
 

बागपत में 3:00 बजे तक 42.92 प्रतिशत मतदान

बागपत जिले में तीन बजे तक 42.92 प्रतिशत मतदान हुआ है.


विधानसभा छपरौली 43.38 प्रतिशत
विधानसभा बड़ौत 40.26 प्रतिशत
विधानसभा बागपत 38.82 प्रतिशत
जनपद का कुल मतदान 42.92 प्रतिशत

देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे हैं- डिंपल यादव

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का कहना है, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. देश भर में सभी क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जीत रहे हैं."

यूपी में 239 कंपनियां तैनात की गईं- DGP

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 9 जिलों के 8 संसदीय क्षेत्रों पर मतदान 7 बजे शुरू हो गया. शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक 24.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. मैदान पर सभी कर्मी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. मानकों के अनुरूप तैनाती की गई है.  239 कंपनियां तैनात की गई हैं...''

यूपी में अभी तक 35.73 फीसदी मतदान

लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत दूसरे चरण के 8 निर्वाचन क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 35.73% दोपहर 1 बजे तक रहा. अलीगढ़ में 35.55, अमरोहा में 40.67, बागपत में 34.17, बुलंदशहर में 35.35, गौतमबुद्ध नगर 36.05, गाजियाबाद में 33.99, मथुरा में 32.70 और मेरठ में 38.33 फीसदी वोटिंग हुई.

 गाजियाबाद लोकसभा में अभी तक कितना मतदान?

 गाजियाबाद लोकसभा में मतदान प्रतिशत 01:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत: 33.94


*विधानसभा 9:00 बजे तक, 11:00 बजे तक, 01:00 बजे तक, 03:00 बजे तक, 05 बजे तक
लोनी—      12.8      —27.10      —37.5
मुरादनगर—  11.87     —23.92      —35.88
साहिबाबाद— 08.25     —20.05      —29.88
गाजियाबाद— 09.74     —21.00      —32.14
धौलाना—    13.78     —27.58      —39.49


बागपत लोकसभा
मोदीनगर—10.05       —24.45      —36.25


 

गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 1 बजे तक कितना मतदान हुआ? 

गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में  1:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत-


61- नोएडा -- 32.46 %


62- दादरी  -- 36.43 %


63- जेवर   -- 37.22 %


64- सिकंदराबाद  -- 39.71 %


70- खुर्जा -- 37.69 %


कुल मतदान प्रतिशत: 36.06%

Watch: 4 जून को नतीजे आएंगे तो ऐतिहासिक जीत होगी

Live: जयंत चौधरी ने वोट डालने के बाद पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की

Watch: वरिष्ठ नागरिकों ने लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में डाला वोट

Watch: ओपन हार्ट सर्जरी करवाने वाली 75 वर्षीय मरीज ने डाला वोट

Watch: मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा, वे उससे प्रभावित हुए हैं- जयंत चौधरी

Watch: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने डाला वोट

Live: बागपत में बूथ संख्या 258 पर मुस्लिम वोटर्स को वोट डालने से रोका

समाजवादी पार्टी ने वोटिंग के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- बागपत लोकसभा के मोदीनगर में बूथ संख्या 258, जो कि मुस्लिम बाहुल्य है, इसपर मतदाताओं को वोट डालने से रोक प्रशासन. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: बसपा टक्कर में कहीं है ही नहीं- जयंत चौधरी

जयंत चौधरी ने कहा- कांग्रेस अपने विचारों को लेकर साफ नहीं है, बसपा टक्कर में कहीं है ही नहीं और समाजवादी पार्टी पूरा चुनाव ही 'कन्फ्यूजन' के आधार पर लड़ रही है. सरल शब्दों में कहें तो विपक्ष चुनाव से गायब हो चुका है, इनके पास न मुद्दे हैं न मनसूबे हैं.

Live: गौतम बुद्ध नगर में 11 बजे तक 24.48% वोटिंग

गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 11:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत


नोएडा -- 21.3%
दादरी  -- 24.80%
जेवर   -- 25.87%
सिकंदराबाद  -- 27.17%
खुर्जा -- 26.22%


कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%

Live: अतरौली के दो बूथ पर वोट डालने से रोक रहा प्रशासन

वोटिंग के बीच सपा ने आरोप लगाया है कि अलीगढ़ लोकसभा के अतरौली में बूथ संख्या 133, 135 पर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहा प्रशासन, मतदान की गति को किया जा रहा प्रभावित. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: यूपी की बागपत में 11 बजे तक सबसे कम 22.74 फीसदी वोटिंग

यूपी के अमरोहा में 28.45 फीसदी, बागपत में 22.74 फीसदी वोटिंग, मेरठ में 25.67 फीसदी, अलीगढ़ में 24.42 फीसदी, बुलंदशहर में 23.43 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 24.26 फीसदी, गाजियाबाद में 23.19 फीसदी और मथुरा में 23.07 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे कम वोटिंग बागत में हुई है.

Live: अमरोहा में 11 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग, 28.45 फीसदी पड़े वोट

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 24.31% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में 28.45 फीसदी हुई है. जबकि सबसे कम 22.74 फीसदी वोटिंग बागपता में हुई है.

Live: यूपी की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 24.31% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में 28.45 फीसदी हुई है, जबकि बागपत में सबसे कम 22.74 फीसदी वोटिंग हुई है.

Live: कांग्रेस ने OBC का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिस प्रकार कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया गया है, यह ओबीसी के अधिकारों और डाका डालने का प्रयास है. भाजपा सदैव से सबक साथ-सबका विकास की पक्षधर रही है. जबकि कांग्रेस का इतिहास सदैव तुष्टिकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति से भरा रहा है.

Live: अलीगढ़ में 11 बजे तक 24.35% वोटिंग

अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग की रफ्तार बीते दो घंटे के दौरान काफी तेजी से बढ़ी है. यहां 14 प्रत्याशी मैदान में हैं और सुबह 11 बजे तक 24.35% वोटिंग हो चुकी है. इस सीट पर बीएसपी, सपा और बीजेपी के अलावा 11 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

Live: लखनऊ में कलक्ट्रेट के पास भारी सुरक्षा बल तैनात

Live: देश की जनता के सामने मिशन और विजन वाला विकल्प है- शहजाद पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "आज देश की जनता के सामने दो स्पष्ट विकल्प है. एक मिशन और विजन वाला विकल्प है. दूसरी तरफ कोई मिशन या विजन नहीं है केवल और केवल भ्रष्टाचार, कमीशन, परिवार की महत्वाकांक्षा और विभाजनकारी राजनीति है. देश की जनता बहुत समझदारी से मिशन और विजन की तरफ बढ़ रही है."

Watch: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज

बुलंदशहर में मतदान बहिष्कार, 10 बजे तक नहीं हुई वोटिंग

बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पहासू ब्लाक के गांव छोटा बास 199 पोलिंग बूथ पर मतदान का किया गया बहिष्कार। सुबह 7:00 बजे से लेकर 10 बजे तक  नहीं हुआ कोई मतदान। 199 पोलिंग बूथ पर पसरा सन्नाटा। गाँव मे खराब रास्ते के चलते ग्रामीण इस किया मतदान का बहिष्कार गाँव मे टूटी पड़ी सड़क पर जलभराव से नाराज है ग्रामीण। बुलंदशहर के शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के पहासू ब्लाक के प्राइमरी विद्यालय छोटा वास बूथ 199 का मामला।

Live: अमरोहा के झुंडी माफी गांव के लोगों किया वोटिंग का बहिष्कार

अमरोहा के झुंडी माफी गांव के लोगों ने कच्चे मार्ग को लेकर मतदान बहिष्कार कर दिया. एक घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. सूचना मिलते ही एसडीएम भगत सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मार्ग को पक्का करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने.

Live: 9 बजे तक गाजियाबाद में 10.67% और गौतमबुद्ध नगर में 12.08% वोटिंग

लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. लोग सुबह से बाहर निकाल कर आ रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. नोएडा और गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त बूथ पर लाइन देखने को मिल रही है. लोग पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं. गाजियाबाद में 9 बजे 10.67 प्रतिशत और गौतमबुद्ध नगर में 12.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Live: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसद मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अमरोहा में 14.32, मेरठ में 12.28, बागपत में 11, गाजियाबाद 10.67, गौतमबुद्ध नगर में 11.57, बुलंदशहर में 11.99, अलीगढ़ में 12.20 और मथुरा में 10.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Live: मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह नौ बजे तक करीब 11.67 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं नोएडा में सुबह करीब 10 बजे एक पोलिंग बूथ पर बसपा चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि मतदान ज़रूर करें.

Live: 4 जून को बहुमत के साथ बीजेपी के सरकार बनेगी- सीएम योगी

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के अंदर उत्साह है. मोदी जी के काम को लेकर लोगों में उत्साह है. मोदी जी ने 10 साल में देश को एक नई दिशा दी है. 4 जून को बहुमत के साथ बीजेपी के सरकार बनेगी.

Live: मतदाताओं को नहीं दिख रही पर्ची- सपा

दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हुए करीब तीन घंटे खत्म हो चुके हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- मेरठ लोकसभा के मेरठ कैंट में बूथ संख्या 110 पर VVPAT नहीं कर रहा काम, मतदाताओं को नहीं दिख रही पर्ची. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Watch: बीजेपी नेता सुनील कुमार शर्मा ने डाला वोट, कहा- हम बड़े अंतर से जीतेंगे

Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% मतदान

Live: कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली और पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक

अमरोहा के एक पोलिंग सेंटर पर अंदर मोबाइल लेकर जाने के लिए नोंकझोंक हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली और पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक हुई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे थे. इस वजह से पुलिसकर्मी ने विरोध किया और फिर नोंकझोंक हुई है.

Live: सपा प्रत्याशी का आरोप- 'पोलिंग बूथ पर BJP एजेंट करा रहे चाय-नाश्ता'

मेरठ से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पोलिंग बूथों पर बीजेपी के एजेंट अधिकारियों को चाय और नाश्ता करा रहे हैं. वोटर्स को लुभाने के लिए चाय और नाश्ते का प्रबंध किया गया है. 

Watch: BJP प्रत्याशी हेमा मालिनी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Watch: विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डाला वोट

Live: अच्छी व्यवस्था रखी है, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, वोटिंग बेहतर होगी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, "2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा... सभी जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की है... शिकायत के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है... हमने अच्छी व्यवस्था रखी है जिससे हम त्वरित शिकायतों का निवारण कर रहे हैं... सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है..."

Live: यूपी में 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट और 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

Live: अलीगढ़ में बूथ संख्या 79 और 80 पर EVM में देर से निकल रही पर्ची- सपा

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'अलीगढ़ लोकसभा के अलीगढ़ में बूथ संख्या 79, 80 पर ईवीएम में देर से निकल रही पर्ची, मतदाताओं को गड़बड़ी की आशंका. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'

Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% वोटिंग हुई

सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.67% वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में 11%, अलीगढ़ में 12.18%, बागपत में 11.78%, अमरोहा में 14.88% और बुलंदशहर में 10.68% वोटिंग हुई है. यानी सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा और सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद में हुई है.

Watch: बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपने घर पर पूजा की

Live: वोटिंग के लिए महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह

Watch: गाजियाबाद में वोट डालने पहुंच रहे वोटर्स

Live: सिवालखास में एक बूथ पर बीएलओ द्वारा नहीं दी गईं पर्चियां- सपा

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'बागपत लोकसभा के सिवालखास में बूथ संख्या 328, जो कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, इसपर मतदाताओं को बीएलओ द्वारा नहीं दी गईं पर्चियां जिसके कारण मतदान में हो रही असुविधा. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.'

Live: BJP उत्तर में 'हाफ' और दक्षिण में साफ- दानिश अली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा, "रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है. पहले कहा जाता था कि भाजपा उत्तर में 'हाफ' और दक्षिण में साफ, लेकिन अब वो 'हाफ' भी नहीं बची है."

Live: अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 14.88% वोटिंग

उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अमरोहा सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.88% प्रतिशत मतदान हुआ है.

Live: कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने मेरठ, ग्रेटर नोएडा और अमरोह के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. हालांकि वोटर्स की लंबी कतार बूथों पर लगी हुई है.

Watch: पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट

Live: वोटिंग के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कतारों में लगे वोटर्स

चुनाव के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह से लोग मतदान करने के लिए कतारों में देखे जा रहे हैं. आठ लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं. गौतमबुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात भाजपा और एक बसपा की झोली में गई थीं.

Live: आपका वोट हक भी है और जिम्मेदारी भी- अखिलेश यादव

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव बोले- 'आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक भी है और जिम्मेदारी भी. ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें.'

Live: सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए- अरुण गोविल

मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए. ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है. मतदान हमारा अधिकार है: मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल

Live: बागपत की जनता को अपने बेहतर कल का चुनाव करना है- जयंत चौधरी

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की अपील- आप सभी मतदातगणों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी सक्रियता दिखाते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकार का इस्तेमाल करें एवं सबसे पहले मतदान करें. आज दूसरे चरण का चुनाव है, चुनाव के इस चरण में बागपत की जनता को भी अपने बेहतर कल का चुनाव करना है. आपका एक-एक वोट आपके क्षेत्र, अपके देश की दशा और दिशा निर्धारित करेगा. इसलिए अपने लिए, अपनी सुविधा और विकास के लिए सही चुनाव अवश्य करें.

Live: ग्रेटर नोएडा के दो बूथों पर काफी देर से EVM खराब- सपा

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 एवं 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

Live: आपका एक वोट भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी पर प्रहार- आकाश आनंद

दूसरे चरण की वोटिंग के बीच आकाश आनंद बोले- आज दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वोट देने घर से निकलें. आपका एक वोट भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी पर प्रहार होगा.

Live: आरएलडी के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने डाला वोट

मेरठ के RG इंटर कॉलेज में बागपत से एनडीए गठबंधन के तहत आरएलडी के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, पहले मतदान बाद में जलपान.

Watch: दूसरे चरण के लिए मतदान करने पहुंच रहे वोटर्स

Live: मतदान करना आपका अधिकार और कर्तव्य- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'लोकतंत्र महापर्व. पहले मतदान, फिर जलपान. आज द्वितीय चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश सहित देश की सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से आवाहन व अनुरोध करता हूं कि आप अपने गाँव, क्षेत्र, जनपद के सर्वांगीण विकास व समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें! मतदान करना आपका अधिकार भी व कर्तव्य भी.'

Live: वोट करने के लिए आगे आएं- मायावती

दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीएसपी चीफ मायावती ने कहा- किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित. देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें. अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’

Watch: दूसरे चरण के लिए मथुरा में मतदान शुरू

Live: खुद भी मतदान करें और लोगों से भी कराएं- अतुल गर्ग

गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने कहा, "मैं लोगों से कहूंगा कि खुद भी मतदान करें और देश सेवा के लिए लोगों से भी मतदान कराएं. यह भाजपा की परंपरागत सीट है, यहां सिर्फ यह तय होता है कि जीत कितने अंतर से होगी."

Live: BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग ने डाला वोट, कहा- 'जीत की गारंटी है'

गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है. उन्होंने कहा- गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलना जीत की गारंटी है.

Live: खुशहाली और तरक्की के लिए करें मतदान- सपा

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच सपा ने पोस्ट कर लिखा- पहले मतदान- फ़िर जलपान! आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण है. सभी मतदाता भाइयों और बहनों से आग्रह है कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए, PDA के हक़ और सम्मान के लिए, देश व प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए अधिक से अधिक मतदान करें. 

Live: आपका वोट तय करेगा देश के उज्जवल भविष्य की दिशा- केशव प्रसाद मौर्य

दूसरे चरण की वोटिंग से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- 'मैं द्वितीय चरण के सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ, अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है, कमल के फूल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका महत्वपूर्ण वोट देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा.'

Live: गाजियाबाद में सबसे ज्यादा और बागपत में सबसे कम वोटर्स

सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा क्षेत्र में हैं. सबसे अधिक 15 प्रत्याशी गौतम बुद्ध नगर और मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा सबसे कम 6 प्रत्याशी बुलंदशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. दूसरे चरण में कुल 17704 पोलिंग बूथ तथा 7797 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 3472 क्रिटिकल हैं.

Live: दूसरे चरण में 1.67 करोड़ से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरे चरण में कुल 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिसमे 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

Live: आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक- सीएम योगी

वोटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है. पहले मतदान, फिर जलपान!

Live: दूसरे चरण के लिए यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में आठ सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.

Live: हेमा मालिनी के सामने मुकेश धनगर और सुरेश सिंह

मथुरा से भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार मैदान में हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन के मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह हैं. अलीगढ़ से भाजपा ने तीसरी बार सतीश कुमार गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव लगाया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार बंटी को टिकट दिया है.

Live: RLD ने बागपत से राजकुमार सांगवना को बनाया है उम्मीदवार

बागपत से भाजपा ने अपनी सहयोगी रालोद के राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है. भाजपा के साथ ही रालोद ने अपने परंपरागत वोटबैंक को साधने की कोशिश की है. बसपा ने प्रवीण बैसला को उतारा है. इंडी गठबंधन ने अमरपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

Live: मेरठ से बीजेपी के अरुण गोविल के सामने सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देववृत त्यागी

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा और बसपा से देववृत त्यागी चुनाव मैदान में हैं. तीनों के बीच रोचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है. बीजेपी ने इस सीट पर लगातार तीन बार सांसद रह चुके राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है.

Live: पिछले चुनाव में अमरोहा सीट हारी थी बीजेपी

2019 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने कमल खिलाया था. अमरोहा सीट पर 2019 के चुनाव में बसपा से कुंवर दानिश अली जीते थे. इस बार वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा के कंवर सिंह तंवर से है. बसपा ने मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है.

Live: यूपी की आठ सीटों पर आज होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को यूपी की आठ सीटों पर मतदान होगा. इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है. इस चरण में यूपी की मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने कमल खिलाया था.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल को मतदान हुआ. दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी. इस चरण में आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों में से सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. अमरोहा सीट पर बसपा के दानिश अली की जीत हुई थी. 

 

पश्चिमी यूपी की इन आठ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले गए. इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार गौतमबुद्धनगर और मथुरा लोकसभा सीट पर हैं. इन दोनों ही सीटों पर 15-15 उम्मीदवार मैदान में है. जब सबसे कम उम्मीदवार यूपी की बुलदंशहर लोकसभा सीट पर हैं जहां से सिर्फ छह प्रत्याशी ही मैदान में हैं. इनके अलावा अमरोहा सीट से 12, अलीगढ़ से 14, मेरठ से 8, बागपत से 7 और गाजियाबाद लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी उम्मीदवार है. 

 

दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला मतदाता शामिल हैं. इनके अलावा 791 वोटर्स थर्ड जेंडर हैं. दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की क़िस्मत दांव पर लगी है. इनमें मथुरा सीट से बीजेपी सांसद हेमामालिनी मैदान में हैं जो लगातार दो बार से सांसद रह चुकी हैं. इस बार वो हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरी हैं इस सीट से कांग्रेस ने मुकेश धनगर को टिकट दिया है.

 

वहीं गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा जिनका मुकाबला सपा के महेंद्र नागर से हैं वहीं बसपा से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं. मेरठ सीट से बीजेपी के अरुण गोविल जैसे नाम शामिल हैं. वहीं अमरोहा सीट पर बसपा को जीत दिलाने वाले सांसद दानिश अली अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.  

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.