Danish Ali Net Worth News: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अमरोहा से मौजूदा सांसद दानिश अली भर भरोसा जताया है, ऐसे में पार्टी की तरफ से दानिश अली को अमरोहा से प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले वह साल 2019 के चुनाव में अमरोहा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए थे. हालांकि बीते साल 2023 में बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फिर दानिश अली ने कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


अमरोहा से  कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. नामांकन में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके खाते में 35,32,519 रुपये हैं. तो वहीं उनकी पत्नी के खाते में 47,85,713 रुपये हैं. दानिश अली के पास  गोल्ड बांड 10 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 62,630.00 रुपये हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के पास के टोऐटा कार है, जिसकी कीमत लगभग 16,21,00 रुपये हैं. उनके पास 250 ग्राम सोने की जेवरात है, जिसकी कीमत लगभग 16,39 00 रुपये है. तो वहीं उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम जेवरात सोने और हीरे जड़ा पत्थर है, जिसकी कीमत करीब 29,50,200 रुपये हैं.


दानिश अली की कुल विरासत संपत्ति की कीमत 2,47,88,350 रुपये हैं. स्वयं क्रय की गई संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 2,50,59,150 रुपये हैं,जो कुल 4,98,47,500 रुपये है. उनके पास नोएडा सेक्टर 18 में एक ऑफिस है, जिसकी कीमत करीब 28,00,000 रुपये है. 


कितनी है दानिश अली की संपत्ति? 


दानिश अली के पास कुल चल संपत्ति 1,13,05,168 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 7,08,37,420 रुपये की है. इस तरह उनके पास कुल संपत्ति 82, 142,588 रुपये की है. दानिश अली की पत्नी की कुल चल संपत्ति 1,02,73,508 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति 1,41,75,020 रुपये की है. इस तरह उनके पास कुल संपत्ति 24,448,528 रुपये की है. 


2019 में कितनी थी दानिश अली की संपत्ति? 


2019 चुनावी हलफनामे के मुताबि, दानिश अली के पास उस वक्त कुल 7 करोड़ 49 लाख रुपये की चल संपत्ति और अचल संपत्ति थी. वहीं उनके ऊपर साढ़े पांच करोड़ की देनदारियां भी थी. दानिश अली की अचल संपत्ति में 3 करोड़ 94 लाख रुपय की खेतीहर जमीन भी है और 2 करोड़ 51 लाख रुपये की उनकी इमारते भी हैं.


BSP ने किया था निलंबित 


दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे. वह 14 जनवरी को मणिपुर में इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर भी इसका हिस्सा बने थे. उन्हें पिछले साल नौ दिसंबर को पूर्व सीएम मायावती की बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित कर दिया था. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मिशन 80 को फेल करने के लिए अखिलेश यादव ने बनाया प्लान, इन्हें दी जिम्मेदारी