UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के आगरा में राष्‍ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने की घटना के बाद सिद्धार्थनगर में भी जूताकांड हो गया. यहां बसपा के बार-बार प्रत्‍याशी बदलने की वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी का जिलाध्‍यक्ष को खामियाजा भुगतना पड़ा. कलेक्‍ट्रेट के पास बसपा जिलाध्‍यक्ष को कार का दरवाजा खोलते ही एक कार्यकर्ता ने उन्‍हें जूता-चप्‍पलों की माला पहना दिया. इसके बाद उन्‍होंने तेजी के साथ जूतों की माला को निकालकर फेंक दिया.


सिद्धार्थनगर में शनिवार को बसपा के जिलाध्‍यक्ष दिनेश चन्‍द्र गौतम और जिला उपाध्‍यक्ष शमीम अहमद कुछ अन्‍य कार्यकर्ताओं के साथ बदले हुए प्रत्‍याशी बसपा प्रत्‍याशी नदीम मिर्जा के प्रचार के लिए निकले थे. इसी दौरान कलेक्‍ट्रेट के पास कार से उतरते समय बसपा जिलाध्‍यक्ष दिनेश चन्‍द्र गौतम से नाराज कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें जूता-चप्‍पल और खाली बोतलों से बनाई गई माला पहना दी. इसके बाद क्‍या था, वहां पर विरोध शुरू हो गया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बसपा ने पहले ख्‍वाजा शमसुद्दीन को प्रत्‍यशी घोषित किया था. उनका बाहरी होने की वजह से विरोध होने लगा. सिद्धार्थनगर डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में आती है. 


क्या है बसपा कार्यकर्ताओं की मांग


इसके बाद दो दिन पहले पार्टी की ओर से नदीम मिर्जा को प्रत्‍याशी घोषित कर दिया. दोनों ही गोरखपुर के रहने वाले हैं. नदीम मिर्जा का पर्चा दाखिला सोमवार को होना है. इसके पहले ही उन्‍हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ता स्‍थानीय नेता को टिकट देने की शुरू से ही मांग कर रहे थे. यही वजह है कार्यकर्ताओं ने कार का दरवाजा खोलते ही बसपा जिलाध्‍यक्ष को जूता-चप्‍पलों की माला पहना दी. इसके बाद कार्यकर्ता कार के आगे लेट कर विरोध जताने लगे. आरोप है कि नदीम मिर्जा को गुपचुप तरीके से प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है.


कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध


कार्यकर्ता स्‍थानीय प्रत्‍याशी को चुनाव मैदान में टिकट देकर उतारने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया और नारेबाजी की. चुनाव में बसपा को कई लोकसभा सीटों पर प्रत्‍याशी बदलने की वजह से कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धार्थनगर से शनिवार तक बीजेपी प्रत्‍याशी और सांसद जगदंबिका पाल, सपा से भीष्‍म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी समेत कुल सात प्रत्‍याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.  


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: ‘बीजेपी अपने पैसे से नहीं दे रही है राशन’, केंद्र सरकार पर भड़कीं BSP सुप्रीमो मायावती