UP Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी लोकसभा सीट हमेशा से ही चर्चा में रही है. यहां से हर पार्टी अपना आधार साबित करने में पूरी जोर आजमाइश करती है. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चौथी बार कांग्रेस पार्टी के नेता अजय राय वाराणसी से चुनावी मैदान में है.


लोकसभा चुनाव को लेकर और खासतौर पर वाराणसी लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने AIMIM ने वाराणसी सीट पर अपनी चुनावी तैयारी को तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार AIMIM स्थानीय नेताओं की तरफ से वाराणसी सीट पर हाईकमान को चार नाम भेजे गए हैं और अगले कुछ ही दिनों में फाइनल नाम पर मुहर भी लगने वाली है.


वाराणसी से चार प्रत्याशियों के भेजे गए नाम


AIMIM के पूर्वांचल सचिव शमशाद खान ने ABP live से बातचीत में बताया कि वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. हमारी पार्टी, यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के शीर्ष नेताओं की तरफ से पहले ही स्पष्ट किया गया है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी चुनाव लड़ेगी और वाराणसी भी उनमें से एक हैं. पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में हमने चार नाम के प्रस्ताव हाईकमान कों भेज दिया है, जिसमें तीन मुस्लिम कैंडिडेट हैं. इसके अलावा एक हिंदू कैंडिडेट का नाम शामिल है.


इन नाम में स्थानीय नेता शामिल हैं और इन लोगों ने वाराणसी से AIMIM के सिंबल पर मजबूती से चुनाव लड़ने को लेकर प्राथमिकता जताई हैं. इस पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी फैसला लेंगे कि इनमें से कौन वाराणसी से चुनाव लड़ेगा, लेकिन यह तय है कि AIMIM का प्रत्याशी वाराणसी से चुनाव लड़ेगा.


यूपी विधानसभा में AIMIM प्रत्याशी की हो चुकी है जमानत जब्त 


फिलहाल राजनीतिक जानकारों के माने तो वाराणसी सीट पर मुकाबला सीधे-सीधे  बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच में हैं. हालांकि AIMIM कितनी मजबूती से चुनाव लड़ेगा, यह देखने वाली बात होगी. इससे पहले 2022 विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था.


उत्तरी विधानसभा सीट पर AIMIM प्रत्याशी की बीते विधानसभा चुनाव में करारी हार के साथ साथ  जमानत जब्त हो चुकी हैं. ऐसे में 2024 लोकसभा चुनावी में यह देखना दिलचस्प होगा कि AIMIM की पार्टी कितनी मजबूती से वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: टिकट कटने के बाद एसटी हसन की पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव के पाले में डाली गेंद