Moradabad लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कटते ही बड़ा फैसला ले लिया है. AIMIM के इस फैसले से मुरादाबाद में आजम खान के गेम को सियासी झटका लग सकात है.  सपा से डॉ एस टी हसन का टिकिट कटते ही AIMIM ने मुरादाबाद लोक सभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. वकी रशीद आमिर ने AIMIM के सिंबल पर अपना नामांकन कराया है.


वकी रशीद आमिर AIMIM के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष हैं. नामांकन के बाद  AIMIM नेता ने कहा कि आज हमने पतंग के निशान पर नामांकन किया है. जो खेल सपा और बीजेपी ने जनता के साथ खेला है, उसका जवाब जनता देगी. 


उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में पतंग पर बटन दबाएगी और हम जीत दर्ज करेंगे. हम हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं. सिवाय मुसलमानों के सबको सब कुछ मिल गया. हमारा मुकाबला तानाशाह सरकार से है. एसटी हसन का टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे ही तो मुसलमानों का मजाक उड़ाया गया है.  सबका घर है लेकिन मुसलमानों के पास घर नहीं है. मुसलमानों के पास ओवैसी साहब का घर है.


कैसे बिगड़ सकता है आजम का गेम?
AIMIM के उम्मीदवार उतारने से आजम खान का गेम बिगड़ सकता है. दरअसल,सपा नेता ने अपने करीबी को मुरादाबाद की सेफ सीट से उम्मीदवार बनवाया है. एसटी हसन की जगह AIMIM का मुस्लिम उम्मीदवार होना सपा पर भारी पड़ सकता है.


जेल में बंद Azam Khan ने Akhilesh Yadav को कराया सियासी ताकत का एहसास, इस फैसले से मुश्किल में सपा


बता दें सपा की अधिकृत प्रत्याशी रुचि वीरा होंगी. सपा सांसद डॉ एस टी हसन का टिकट कट गया है. पहले सपा ने अपना प्रत्याशी डॉ एस टी हसन को बनाया था. आज़म खान के दबाव में सपा ने डॉ एस टी हसन का टिकट कैंसल कर रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया. जिला अधिकारी मुरादाबाद ने बताया रुचि वीरा ही सपा की अधिकृत प्रत्याशी होंगी.