UP Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी 6 मई को कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने अपना चुनावी जनसंपर्क कन्नौज के ऐतिहासिक बाबा गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शुरू किया. इस दौरान वह सपा के कई बड़े स्थानीय नेताओं के घर गए. 


अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार कन्नौज की जनता चुनाव में इतिहास रचने जा रही है. पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण का मतदान बहुत अच्छा होने जा रहा है. मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा विवाद पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में महराणा प्रताप जयंती की छुट्टी दी गई थी, बीजेपी के लोग हर चीज में राजनीति ढूंढ़ते हैं.


महाराणा प्रताप मूर्ति विवाद पर बोले अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मैनपुरी में सड़को पर बुलडोजरों लाए गए थे. बुलडोजर की सुरक्षा के लिए एक दो जिलों की पुलिस लगाई गयी थी. अगर चौराहे चौराहे पुलिस होती आप बुलडोजर की सुरक्षा के लिए पुलिस लगा रहे हो, लेकिन जहां पर लग रहा है कुछ विवाद हो सकता है, कोई प्रतिमा में चढ़ सकता है, कई बार न समझ लोग होते हैं अगर प्रतिमा पर चढ़ गए तो वह अपमान नहीं कर रहे हैं. उनका म्यूट करके वीडियो बीजेपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय ने पत्रकारों को भेजा.


क्या वहां पर बीजेपी ने जान बूझकर साजिश नहीं की और तब साजिश की जब उनका मैनपुरी में सफाया होना निश्चित है. वीडियो में जो मां बहन की गाली दे रहे थे उनपर कोई कार्रवाई नहीं. जो महाराणा प्रताप के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहा है उनको जेल भेज दिया. जो गाली देर रहे थे और बूथ लूटने की बात कर रहे थे उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 


अखिलेश यादव का बसपा पर निशाना 


बसपा मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम बहुजन समाज के लोगो से कहूंगा कि बसपा को वोट देने का मतलब है अपना वोट खराब करना. वह बीजेपी के सामने से नहीं वह पीछे से साथ दे रहे हैं. आपके सामने अपील करता हूं कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देने का मतलब है वोट खराब करना. 


कल होने वालेृ चुनाव पर बोलते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ज्यादा से ज्यादा वोट कर नकारात्मक सोच वालों को हटाए. पुलिस वाले जो छापे मार रहे हैं वह समझ ले उनकी नौकरी भी तीन साल की होने वाली है. 


ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर कौन है सपा प्रत्याशी? 24 घंटे में बदल दिया कैंडिडेट, अखिलेश के फैसले से चौंके लोग