Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान हो चुका है. वहीं राजनीतिक पार्टियों के नेता अब दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए लगे हुए है. इस चुनावी जंग में नेता एक दूसरे के ऊपर जुबानी हमला करते नजर आ रहे है. इसी बीच बसपा छोड़ आरएलडी में शामिल हुए मालूक नागर ने कहा कि पिछले करीब 65 सालों में कांग्रेस ने पिछड़ों और दलितों का शोषण किया है. वोट लेते रहे, सरकार बनाते रहे. लेकिन कुछ नहीं दिया. ये बात सच है कि कांग्रेस क्या-क्या बोल रही. गलतफहमी फैलाने का काम कर रही है. जो पिछले रिकॉर्ड और आज के रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह से झूठ बोल रही है.


उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक बात पिछड़ो की है. वो पूरे देश में इतनी संख्या में है कि वो प्रदेश में जिस पार्टी के साथ मिल जाए. उसकी सरकार बन जाएगी. देश के चुनाव में इनके एमपी जिसके साथ मिल जाएं उनकी सरकार बन जाएगी. तो ऐसा कुछ हो ही नहीं सकता. कांग्रेस झूठी अफवाह फैलाने का काम कर रही है. इस तरह की बातें कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. जिसको जनता भली भांति समझ रही है. इसलिए पूरे देश में लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है और बीजेपी के साथ खड़े है. हर जगह. और बीजेपी का जो नारा है. जो पीएम मोदी ने संसद भवन में दिया था. अबकी पार 400 पार, यही सिद्ध होगा.


कौन है मालूक नागर
मालूक नागर 17वीं लोकसभा के सांसद चुने गए थे. उन्होंने बसपा के सिंबल से 2019 में  लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने भाजपा के राजा भारतेंद्र सिंह को 69,941 वोटों के अंतर से हराया था. मालूक नागर की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में थी.


2009 और 2014 में चुनाव हारने के बाद भी मायावती ने इनपर भरोसा जताया था. फिर इन्हें सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी बनाकर बिजनौर से टिकट दिया था. मालूक की गिनती यूपी के सबसे अमीर सांसद में भी होती है. दरअसल मायावती ने बिजनौर से मालूक नागर का टिकट काटकर चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद मालूक बीजेपी में शामिल हो गए थे. 


ये भी पढ़ें: पहले चरण की वोटिंग के बाद यूपी में दोनों गठबंधन का एक जैसा हाल, नहीं खत्म हो रहा इंतजार