UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रिया सरोज को उम्मीदवार बनाया है. सरोज, सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं और वह केराकत से विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. 25 वर्षीय सरोज, पासी समुदाय से आती हैं. सपा नेता ने टिकट मिलने के बाद अखिलेश यादव का आभार भी जताया. सरोज ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनाये जाने पर मैं राष्टीय अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूँ.


प्रिया की पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. दिल्ली स्थित एयफोर्स स्कूल में 12वीं तक पढ़ाई करने वाली प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया और फिर नोएडा स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की. वह फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहीं हैं



Aodhya Ram Navami 2024: राम नवमी के दिन सिर्फ 5-5 मिनट के लिए बंद होंगे रामलला के कपाट, 19 घंटे होंगे प्रभु के दर्शन


मछलीशहर सीट का इतिहास
मछलीशहर लोकसभा सीट के इतिहास की बात करें तो साल 2014 से इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा लगातार जीत रही है. बीजेपी ने राम चरित्र निषाद ने साल 2014 और साल 2019 में बीपी सरोज ने जीत दर्ज की थी.



यह लोकसभा सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई थी. उसके बाद हुए चुनाव में कांग्रेस के 1962 में गणपत राम, साल 1967 और साल 1971 में कांग्रेस के नागेश्वर द्विवेदी, साल 1977 में जनता पार्टी के राज केशर सिंह, साल 1980 में जनता पार्टी के श्यो शरण वर्मा, साल 1984 में कांग्रेस के श्रीपति मिश्र, साल 1989, साल 1991 में जनता दल के श्यो शरण मिश्र, साल 1996 में बीजेपी के राम विलास वेदांती, साल 1998 में बीदेपी के स्वामी चिन्मयानंद, 1999 में सपा के चंद्रनाथ सिंह, साल 2004 में बसपा के उमाकांत यादव, साल 2009 में सपा के तूफानी सरोज ने जीत हासिल की थी. 



गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 26 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी.