Lok Sabha Election 2024: तारीखों के ऐलान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है. वहीं कई जगह तो नामांकन भी भरे जा चुके है.  मुजफ्फरनगर सीट के लिए आज बीजेपी, बसपा और सपा गठबंधन प्रत्याशी तीनो नामांकन करेंगे. भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान, सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मालिक, बसपा से प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति का आज नामांकन होगा. मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव से सपा गठबंधन प्रत्याशी मलिक और बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान की बीच कड़ी चुनावी टक्कर देखी जा रही है.


लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद ,मुजफ्फरनगर,नगीना और बिजनौर के भाजपा और सहयोगी दल लोकदल के प्रत्याशी  मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद में ,उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर और नगीना में ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर  में  प्रत्याशियों के नामांकन के अवसर पर उपस्थित रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.


जिला कलेक्ट्रेट में तीनों प्रत्याशियों का आज नामांकन होगा. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शामिल रहेंगे. नामांकन के दौरान एक-एक प्रत्याशियों के साथ 5-5 व्यक्तियों की एंट्री - उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी. नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. यूपी में पहले चरण मे कुल आठ सीटों पर चुनाव होने है. जिसके लिए नामांकन भरने शुरुआत 20 मार्च से ही शुरु हो गयी थी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 27 मार्च है. वहीं नामांकन की जांच 28 मार्च को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम दिन 30 मार्च रखी गई है. चुनाव 19 अप्रैल को होने है. 


क्या संजीव बालियान लगाएंगे हैट्रिक
मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजीव बालियान को पार्टी ने तीसरी बार इस सीट से उम्मीदवार  बनाया है. संजीव बालियान इस बार चुनाव जीतते है तो इस बार हैट्रिक हो जाएगी. संजीव बालियान 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी और कद्दावर नेता पूर्व सांसद कादिर राणा को चुनाव हराकर पहली बार संसद पहुंचे थे. उन्हें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री बनाया गया था. 2019 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को हराया था. 2024 में उनके सामने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मलिक तो बसपा से दारा सिंह प्रजापति है. 


कौन है सपा गठबंधन प्रत्याशी 
सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक , कैराना और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मलिक कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी के साथ आ गए. सपा ने पश्चिम यूपी में जाट दांव चलते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद को मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. मालिक तीन बार बघरा से विधायक भी रह चुके है. 


बसपा से दारा सिंह प्रजापति
मायावती ने मुजफ्फरनगर सीट से ओबीसी प्रत्याशी दारा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दारा सिंह प्रजापति मेरठ के रहने वाले है. दारा सिंह ने अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत सपा से की थी. 2014 में उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था. उनके पास मंडल अध्यक्ष का दायित्व है. वह राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके है. दारा सिंह प्रजापति साल 2009 में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें: Pilibhit Crime: पीलीभीत में होली उत्सव के दौरान भिड़े दो पक्ष, डीजे बजाने को लेकर विवाद में चली गोली