UP Lok Sabha Election 2024 Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है और लोकसभा चुनाव में मतदान का दौर चल रहा है. लोकसभा चुनाव में पहले दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब चुनाव तीसरे चरण के मतदान की ओर आगे बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में पूरा किया जाना है और 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी.


चुनाव आयोग की ओर से तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. साथ ही स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल पर भी तैयारी को पूरा किया जा रहा है. आगरा में तीसरे चरण में मतदान होना है यानी की 7 मई को आगरा में वोटिंग होगी और वोटिंग के बाद ईवीएम में जनता के फैसले को सुरक्षित आगरा के नवीन गल्ला गल्ला मंडी स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल लाया जाएगा. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना तक ईवीएम को सुरक्षित रहा जाएगा. इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है.


कहां बनाया गया है स्ट्रांग रूम?


आगरा के नवीन गल्ला मंडी स्थल को स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए और 4 जून को मतगणना के लिए तैयारी को पूरा किया जा रहा है. ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रहेंगे और 4 जून को मतगड़ना की जाएगी, जिसमें मतदाताओं के फैसले का परिणाम सामने आएगा. 


प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता


लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. यानी के हम 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच में हैं. आगरा में तीसरे चरण के मतदान के दौरान जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी और जनता के फैसले को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पर पहुंचाया जाएगा. ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नवीन गल्ला मंडी पर किए जाएंगे, जहां जनता का फैसला ईवीएम रूप में सुरक्षित रहेगा.


चार जून को खुलेगा ईवीएम का पिटारा


आगरा लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा है और इन पांच विधानसभा के मतदाता आगरा के सरताज का चुनाव करेंगे. जनता के फैसला की घड़ी अब नजदीक आ रही है और 7 मई को जनता वोट के रूप में अपना फैसला सुना देगी, जिसका परिणाम 4 जून को आएगा. 4 जून को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और मतदाताओं के लिए गए फैसले का परिणाम सामने आएगा. तब तय होगा कि आगरा की जनता ने किस प्रत्याशी को कितना आशीर्वाद और अपना प्यार दिया है.


ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सिंह मस्त को रास नहीं आया BJP का फैसला? लिख दी जेपी नड्डा को चिट्ठी! अब सामने आया सच