Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूपी की सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रभाव वाली बलिया सीट सुर्खियों में आ गई है. इस सीट से बीजेपी हर बार अपने प्रत्याशी बदलती रही है. इस बार भी बीजेपी ने इस सीट से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया है. 


बीजेपी ने यूपी की बलिया सीट पर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उनके परिवार का खासा प्रभाव माना जाता है. बलिया से बीजेपी हर बार अपने प्रत्याशी बदलती रही है. इस बार भी बीजेपी ने इस परंपरा को कायम रखते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को मैदान में उतारा है. 


बीजेपी ने हर बार बदला प्रत्याशी
बलिया लोकसभा सीट पर बीजेपी को अब तक सिर्फ दो बार ही जीत मिल सकी है. जबकि साल 2014 से पहले 1998 ओर 1999 को चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राम कृष्ण उर्फ़ गोपाल दूसरे नंबर पर रहे थे. साल 2009 में बलिया में बीजेपी मनोज कुमार सिन्हा को टिकट दिया था, लेकिन इससे चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. 


साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी बदल दिया और मनोज सिन्हा की जगह भरत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. मोदी लहर में पहली बार बलिया सीट से भरत सिंह ने जीत हासिल करने में कामयाब रहे. लेकिन, पांच सालों में उनके खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ गई, जिसकी शिकायत हाईकमान तक पहुँची. 


साल 2019 के चुनाव में भरत सिंह को लेकर बढ़ते असंतोष को देखते हुए बीजेपी ने फिर प्रत्याशी बदल दिया और यहां से वीरेंद्र सिंह मस्त को टिकट दिया. इस चुनाव में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को हुआ और वीरेंद्र सिंह मस्त चुनाव जीत गए. उनकी पहचान एक जननेता के तौर पर बनी. लेकिन, इस बार उनका भी टिकट कट गया है. 


2024 के चुनाव में बीजेपी ने बलिया सीट से फिर प्रत्याशी बदलते हुए नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. नीरज शेखर साल 2008 के उपचुनाव और 2009 में सपा के टिकट से सांसद रह चुके हैं. इससे पहले उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर 1989 जनता दल से सांसद रहे और 1991 से 2004 तक लगातार समाजवादी पार्टी से सांसद रहे. 


Ghazipur Lok Sabha Seat: अंसारी परिवार की विरासत को मिलेगी कड़ी टक्कर, BJP के 'पारस' देंगे चुनौती, पढ़ें यहां का सियासी समीकरण