UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय किसान यूनियन (BKU) प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अजय टेनी को प्रत्याशी बनाने पर निंदा करते हुए कहा कि किसानों के हत्यारे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ये सरकार किसानों की हमदर्द नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि अजय टेनी का नाम हर मीटिंग में लिया जाएगा. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले है, लेकिन हम किसी को समर्थन नहीं करते. सब चुनाव लडे, सबको अधिकार है. हम किसी को समर्थन नहीं देते है. क्योंकि हमारा संगठन अराजनीतिक है. 14 मार्च को दिल्ली में जायेंगे. वहां हमारा प्रोग्राम है.


भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने निवास पर बयान देते हुए कहा कि एसकेएम का समर्थन पंजाब के किसानों के लिए है लेकिन एसकेएम का कॉल अलग है उनका ट्रेन रोकने का नही बल्कि हम तो दिल्ली में 14 मार्च में पहुंचेंगे. हमारा 14 मार्च का दिल्ली का प्रोग्राम है. उन्होंने किसानों की एकता पर बल देते हुआ कहा कि जो दिल्ली से 13 महीने आंदोलन चलाकर आए. वो सब किसान इकट्ठा हो तो सरकारों पर प्रेशर बन सकता है.


भाजपा सरकार को बताया किसान विरोधी
उन्होंने बारिश में किसानों के नुकसान के सवाल पर कहा कि ओलावृष्टि से जो किसानों का नुकसान हुआ है. उसका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाना चाहिए. लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि भाजपा की अपनी पॉलिसी है लेकिन अजय टेनी को टिकट देने की हम निंदा करते है. जब तक मीटिंग होती रहेगी तब तक अजय टेनी का नाम आता रहेगा. गलत आदमी को बीजेपी ने टिकट दिया है. जिसने किसानों की हत्या की है उसे टिकट मिला, ये सरकार किसान विरोधी है.


आगे उन्होंन कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले है. संजीव बालियान हो या हरेंद्र मालिक हैं किसी को आने से नहीं रोकेंगे, लेकिन चुनाव में हमारा किसी को समर्थन नहीं होता. हम तो अराजनीतिक आदमी है. चुनाव में जिसे टिकट मिले लेलो, आखिर दिन मिलता है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: BJP में शामिल हुए वाराणसी के पूर्व सांसद, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, कांग्रेस को बड़ा झटका