MP CM Mohan Yadav Election campaigns in Ghazipur: गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जनसभा करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यावद आज रविवार (19 मई) को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यादव वोटर्स को साधने की कोशिश की. गाजीपुर में यादव वोटर सबसे बड़ी संख्या में हैं और उनकी संख्या करीब 4 लाख 50  हजार है. मोहन यादव जंगीपुर विधानसभा के शेखपुर में पहुंचे थे क्योंकि जंगीपुर विधानसभा में यादव वोटर सबसे अधिक संख्या में है. शेखपुर के यदुवंशियों ने मोहन यादव का स्वागत कहतरी की दही से किया. कहतरी एक मिट्टी का पात्र होती है, जिसमें दही जमाई जाती है और ये दही बहुत स्वादिष्ट होती है.


सीएम मोहन यादव ने इस जनसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां यदुवंशियों की हत्या हुई, लेकिन बड़ी पार्टियों के लोग वहां गए तक नहीं, लेकिन जिन लोगों ने ये किया उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने चले गए. उनके यहां आप जाओ या न जाओ ये आपकी मर्जी है, लेकिन जो निरपराध मारे गए उनकी क्या गलती है. अब सभी गुंडागर्दी करने वाले बम फोड़ने वाले और आतंक का पर्याय ठिकाने लग गए हैं.


गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी पर बोला हमला


सीएम मोहन यादव ने मंच से नारा लगवाया कि बोलो कौन हमारे भाग्य विधाता-गीता गंगा और गौ माता और आगे कहा कि हम गौ माता की जयकार करते हैं और गौ माता की तरह निगाह डालने वाले कौन हैं, ये चुनाव उनके बीच है. अफजाल अंसारी पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कोई इसका जाल कोई उसका जाल कोई अफजाल ये जाल में मछली कहां से फंस गयी. मछली जाल में फंस गयी है. अब ऊंट आया है पहाड़ के नीचे और जायेगा कहां बचकर. ये चुनाव बस हमारा आपका चुनाव नहीं है ये गौ माता,गंगा माता,राम और कृष्ण का चुनाव है.


कांग्रेस पर साधा निशाना 


कांग्रेस को भी सीएम ने मंच से घेरने की कोशिश की और कहा कि कई कांग्रेस नेता मुझसे शिकायत करते हैं कि आप धर्म की बात क्यों करते हैं. धर्म नहीं तो क्या अधर्म की बात मुझे करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमने भगवान कृष्ण का जीवन देखा है. उन्होंने बांसुरी तभी तक बजाई जब तक इसकी जरूरत थी, लेकिन जैसे ही कंस जैसे लोग उनके सामने आए उन्होंने सुदर्शन चक्र उठा लिया और इनका काम तमाम किया.


बांसुरी तभी तक बजेगी जब तक कंस जैसे लोग नहीं आएंगे. राम और कृष्ण एक ही हैं, लेकिन दोनों में अंतर ये है कि एक ने मर्यादा की स्थापना की तो दूसरे ने ऐसे लोगों को सीधा कर दिया. यदुवंशियो ने जब-जब आतंक बढ़ा और लोग गलत रास्ते पर गए उनको सही रास्ते पर लाने का काम किया.


सीएम मोहन यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ


सीएम ने कहा कि बीजेपी ने एक छोटे से कार्यकर्ता को यहां तक पहुचा दिया और मुख्यमंत्री बना दिया. पीएम मोदी सबको साथ लेकर चलते हैं, लेकिन जो सामने हैं उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया. उन्होंने अमेठी बर्बाद कर दी अब अमेठी को ओर बढ़े हैं. वो ऐसे भागे कि वायनाड में समुद्र नहीं पड़ता तो वो अरब जाकर चुनाव लड़ते. आप लड़ते दिल्ली में हो और चुनाव यूपी में आकर लड़ते हो. गाजीपुर में आतंक के साये में लोगों को लूटा जाता था, लेकिन अब 56 इंच की बीजेपी सरकार है. ऐसा करने वालों का हिसाब-किताब कर देगी. 


(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार बनी हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी