Kasganj News: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा (UP Assembly Election) चुनाव से पहले यूपी पुलिस (UP Police) ने कासगंज में अवैध तरीके से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Illigal Arms Factory) किया है. पुलिस इस फैक्ट्री से बड़ी संख्या में अधबने हथियारों समेत हथियार बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. इस मामले में मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो उस वक्त हथियार बना रहे थे. 


कासगंज में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़


कासगंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना गंज डुंड वारा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी संख्या में बने, अधबने तमंचे, रायफल समेत अवैध हथियार बनाने का कच्चा माल और उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आघार पर की, पुलिस जब इस हथियार फैक्ट्री में पहुंची तो वहां तीन लोग हथियार बना रहे हैं. जिनके नाम सर्वेश, माइकल, पुष्पेंद्र हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 


गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई


पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान किया जा सकता है. कासगंज के एसपी रोहन प्रामोद बोत्रे ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी. इनका आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है. चुनावों में अवैध हथियारों का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. अक्सर चुनावों के दौरान इनका इस्तेमाल हिंसा फैलाने के लिए किया जाता रहा है. 


उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच तमाम बड़े राजनीतिक दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यूपी में पीएम मोदी समेत सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं की कई रैलियां हो रही हैं. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 10-15 जनवरी के बीच चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है.


ये भी पढ़ें-


यूपी में लागू हो सकता है Weekend Curfew, सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल को लेकर भी बढ़ेगी सख्ती


Prayagraj News: बाहुबली अतीक अहमद के परिवार पर और कसा कानूनी शिकंजा, पत्नी ने कहा- अब तो योगी आदित्यनाथ ही...