Electric Buses In Bareilly: उत्तर प्रदेश में चुनावी शोर के बीच स्मार्ट सिटी बरेली शहर को तोहफों की सौगात मिली हैं. बरेली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत हो गई हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से इन बसों को शुभारंभ किया, जिसके बाद ये बसें नगर निगम परिसर तक पहुंची और फिर मेयर उमेश गौतम और विधायक डॉ अरुण ने हरी झंडी दिखाकर शहर में इनकी शुरुआत की.

  


बरेली में इलेक्टिक बसों की शुरुआत


इन बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद मेयर उमेश गौतम ने खुशी जाहिर की और कहा कि "आज बरेली शहर वासियों के लिए उत्सव का दिन है. शहर में अब से इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत हो गई हैं." बरेली में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से यहां पर पेट्रोल और डीजल वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण पर लगाम कसेगी. ये बसें एक करोड़ रुपये की लगात से बनी हैं. जिसमें सुरक्षा और यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. इन बसों में पांच जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे. 


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं बसें


ये बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी ज्यादा सुगम हो जाएगी. वही किराये की बात करें तो इन बसों को किराया भी सामान्य बसों जितना ही रहने वाला है. फिलहाल तीन बसों को ही बरेली शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों इसकी संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. खबरों के मुताबिक आने वाले दस दिनों में बरेली शहर क्षेत्र में करीब 25 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


UP News: बेसिक शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या हैं मांगें?


UP New Corona Guidelines: कोरोना को लेकर यूपी में नई पाबंदी, स्कूल, जिम और शादी तक के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें बड़ी बातें