Kanpur News: यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वहीं चढ़ते पारे और आसमान से बरसती आग के बीच कानपुर में आने वाले दिनों में पेयजल का संकट देखने को मिल सकता है. दरअसल गंगा नदी का जलस्तर, पानी आपूर्ति के चेतावनी बिंदु के करीब आ गया है. लेकिन अभी तक जलकल विभाग ने बांध बनाने का काम शुरू नहीं किया है. बैराज से भैरव घाट पंपिंग स्टेशन तक पानी की पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है. इससे पानी के संकट उत्पन्न होने की आशंका बन गई है.


कानपुर में हो सकता पेयजल संकट


असल में जलकल विभाग के पास शहर की 20 लाख आबादी के लिए पानी आपूर्ति का मुख्य स्रोत भैरव घाट पंपिंग स्टेशन है. जिससे रोज 20 एमएलडी कच्चा पानी लेकर शोधित करने के बाद इसकी आपूर्ति शहर की जाती है. भैरव घाट पंपिंग स्टेशन के पास गंगा का जलस्तर 357.7 फीट के आस पास आ गया है. भैरव घाट पंपिंग स्टेशन से पानी की पर्याप्त आपूर्ति का चेतावनी बिंदु 356 फीट है. जबकि 355 फीट जलस्तर होने पर इस पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति ठप हो सकती है. जलस्तर में तेजी से गिरावट के बावजूद जल विभाग ने अभी तक गंगा की धारा भैरव घाट पंपिंग स्टेशन की तरफ मोड़ने के लिए बांध बनाने का काम शुरू भी नहीं किया है. हालांकि जीएम नीरज गौर का कहना है कि कुछ दिनों में ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.


UP: आजम खान के करीबी यूसुफ मालिक पर NSA के तहत कार्रवाई, अपर नगर आयुक्त को धमकी देने का है मामला


जल संकट से निपटने के लिए अधिकारियों को मिले निर्देश


उधर सिंचाई विभाग का कहना है कि नरोरा से पानी कम आ रहा है इस वजह से गंगा बैराज से डाउनस्ट्रीम में पानी कम छोड़ा जा रहा है. सोमवार को सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 358.5 फीट रहा. जबकि आज सुबह 9 बजे आंकड़ा 357.7 फीट है. वहीं महानगर की महापौर का कहना है कि उन्होंने जल संकट से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.


अवैध बोरिंग के खिलाफ होगी कार्रवाई


मेयर प्रमिला पांडे की माने तो गंगा का जलस्तर कम जरूर हो रहा है लेकिन जलकल जल निगम और नगर निगम मिलकर इस संकट को कानपुर वासियों पर भारी नहीं होने देंगे. तमाम जगहों पर अवैध बोरिंग के खिलाफ भी आने वाले दिनों में मेयर अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने जा रही हैं. ऐसे में कानपुर की महापौर कानपुर वासियों को किसी भी जल संकट से पहले तैयारी के प्रति आश्वस्त करती दिखती हैं.


Noida Crime: नोएडा के रेस्तरां में कर्मचारियों के बिल को लेकर ग्राहकों के साथ झगड़ा, एक की मौत