उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां मंगलवार की रात जौनपुर डिपो की रोडवेज बस की ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. 

ये हादसा खेता सराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां जौनपुर से शाहगंज की ओर जा रही बस की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. 

हादसे में पांच यात्रियों की मौत, 20 घायल

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और बचाव कार्य किया. इस हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई.

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की गलती दिखाई दे रही है क्योंकि बस ग़लत दिशा से जा रही थी, जिसकी वजह से सामने से आ रहे ट्रक से ये टक्कर हो गई. 

मृतकों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल हैं. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे कि विधिक कार्रवाई की जा रही हैं. घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि ये दुर्घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब जौनपुर से आ रही बस और शाहगंज से आ रहे एक ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

'हिन्दुत्व की बात बुरी लगती है..', सपा से निकाले जाने के बाद पप्पू सिंह ने निकाली अखिलेश यादव पर भड़ास