UP News: उत्तर प्रदेश में शनिवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा उल्टफेर किया गया. यहां तीन एसीपी का तबादला किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर के एसीपी सुनील कुमार शर्मा को हटाया गया है. उन्हें जेसीपी कानून व्यवस्था ऑफिस भेजा गया है. वहीं, राजकुमार शर्मा को गाजीपुर का नया एसीपी बनाया गया है. इसके साथ साथ धर्मेंद्र कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच का एसीपी बनाया गया है.

इससे पहले यूपी में 11 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला कर दिया गया था. देवरिया (Deoria) के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा को डीआईजी (DIG) बनने के बाद पीएसी मुख्यालय लखनऊ (Lucknow) भेजा गया. जबकि बुलंदशहर (Bulandshahr) के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को वाराणसी (Varanasi) कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त ( ACP) बनाया गया. वहीं रायबरेली (Raebareli) पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार अब बुलंदशहर के एसएसपी बनाए गए.

इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी

इसके अलावा अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को रायबरेली एसपी की जिम्मेदारी दी गई. कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा का भी तबादला कर दिया गया, उनको अंबेडकरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. वहीं डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्मिक तेज स्वरूप सिंह को कानपुर आउटर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया. जबकि कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी संकल्प शर्मा को देवरिया का एसपी बनाया गया. 

ये भी पढ़ें-

UPPSC PCS Answer Key 2022: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इन सिंपल स्टेप्स से करें चेक 

राजस्थान में PT टीचर की बंपर नौकरियां, 5 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, ये है लास्ट डेट