Agnipath Protest in UP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान (Azam Khan) बीते कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. वे दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर यूपी में सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे बीजेपी (BJP) को जमकर निशाने पर ले रहे हैं. अब एक बार फिर सपा विधायक ने बरेली (Bareilly) में बड़ा बयान दिया है. अब उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बयान दिया है.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आजम खान ने कहा, "अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है ये सामने दिखाई दे रहा है. प्रदेश जल रहा है. जब सरकार में मैं मंत्री था, तब मुझपर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी और शराब की दुकान लूटने का आरोप लगाया जा रहा था. ऐसे में आप खुद ही समझ सकते हैं कि सरकार की कार्यप्रणाली किस स्तर की हो रही है."
आजमगढ़ में करेंगे प्रचारसपा विधायक ने ये बातें बरेली से वाराणसी जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए कही. वे आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के लिए प्रचार करने जा रहे थे. इससे पहले उन्होंने कुछ दिनों तक रामपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार किया.
बता दें कि रामपुर में भी आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा था. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा था कि ढाई साल में ही लोग अपने पर हुए इमरजेंसी के जुल्म को भूल गए. इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा, जालिम को भी याद रखेगा और जुल्म को सहने वाले को भी याद रखेगा. जुल्म सहने वाले जुल्म करने वाले से बड़ा गुनाहगार है. ये गुनाह आपने हमने भी किया है.
ये भी पढ़ें-
आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका, ये नेता बीजेपी में हुए शामिल