उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा पहुंचकर 25-29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले तीसरे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. इस मेगा इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रूस इस बार का कंट्री पार्टनर है, और 2500 से अधिक प्रदर्शक व दो लाख से ज्यादा आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद है.

Continues below advertisement

सीएम के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है, जिसमें 45 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: तैयारियां जोरों पर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन ट्रेड शो की मेजबानी के लिए व्यापक तैयारियां कर रहे हैं. इंडिया एक्सपो मार्ट के आसपास साफ-सफाई, सड़कों का चौड़ीकरण, ट्रैफिक प्रबंधन, ग्रीनरी, और लाइटिंग की व्यवस्था तेजी से पूरी की जा रही है. गलगोटिया अंडरपास से नासा पार्किंग तक सड़क को चौड़ा किया गया है, और नासा गोलचक्कर को चार लेन का बनाया गया है. नासा पार्किंग में 8000 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. सेंट्रल वर्ज पर प्रोटेक्शन वॉल और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.

Continues below advertisement

45 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी

ट्रेड शो के दौरान सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम किए गए हैं. इंडिया एक्सपो मार्ट, नासा पार्किंग, और गोलचक्कर के आसपास 45 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहां से वाहनों की आवाजाही, पार्किंग, और अन्य गतिविधियों पर 24x7 नजर रखी जाएगी. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.

CM योगी की समीक्षा बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान साफ-सफाई, ट्रैफिक, सुरक्षा, और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा होगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभी विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इसके बाद सीएम के गाजियाबाद के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है.