उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नर्सिंग की छात्रा ने यूनिवर्सिटी की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्रा परीक्षा देने गई थी, परीक्षा खत्म होने के बाद जब सारे छात्र चले गए लेकिन, वो बाहर नहीं गई और कुछ देर बाद एक गैलरी से नीचे छलांग लगा दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Continues below advertisement

ये घटना मुरादाबाद के पाकबाड़ा क्षेत्र स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय का है जहां नर्सिंग की एक छात्रा ने बृहस्पतिवार को कॉलेज भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 

तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या

पुलिस सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मृतक छात्रा संभल जिले के असमोली की रहने वाली है. छात्रा का नाम दीक्षा है वो इस यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग के अंतिम सेमेस्टर की छात्रा थी. छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय की इमारत से गिरने से मौत हो गयी है. 

Continues below advertisement

पाकबड़ा थाने के प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि दीक्षा बस से कॉलेज आई थी और दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर 16 अन्य छात्रों के साथ परीक्षा देने गई थी. उन्होंने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद अन्य छात्र तो वहां से चले गए लेकिन, दीक्षा वहीं रुकी रही. 

घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद

पुलिस ने बताया कि सभी छात्रों के जाने के थोड़ी देर बाद वह गैलरी में गई और एक खिड़की से कूद गई. उन्होंने बताया कि छात्रा तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने पास ले लिया है. 

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय परिसर में पहले भी छात्राओं और कुछ संकाय सदस्यों की आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. जल्द और तथ्य भी सामने आ सकते हैं.

Chamoli Cloudburst: चमोली में भूस्खलन के बाद रेस्क्यू जारी, दो की मौत, पांच मलबे से जिंदा निकाले गए, 6 अब भी लापता