Fake Whatsapp Video Call: अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो भूलकर रिसीव न करें. अगर गलती की तो हनी ट्रैपिंग का शिकार हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) में लगभग 36 ऐसे हाई प्रोफाइल लोग हुस्न की बालाओं के जाल में फंसकर खून के आंसू रो रहे हैं. हनी ट्रैप गैंग स्क्रीनशॉट और वीडियो रिकॉर्डिंग इस तरह से करता है, जिसमें उनकी तस्वीर नहीं आती है. इसके बाद अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग की जाती है. वहीं पैसे नहीं दिए तो मुकदमा दर्ज होना तय है.


दरअसल ये मामला तब संज्ञान में आया जब पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाने में तैनात एसओ भी इस हनी ट्रैप का शिकार हो गए. एसओ के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में इस गैंग ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें बदनाम कर दिया. उनकी न्यूड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी. इसी तरह से ये गैंग अब तक कई बड़े व्यापारी, समाजसेवी, नेता और रिटायर्ड अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसा चुका है. इस गैंग में करीब 10 लड़कियां शामिल हैं. इसके अलावा एक कथित पत्रकार भी इस गैंग में शामिल है.


मुकदमा भी दर्ज करवा देता है गैंग


गैंग में शामिल महिलाएं लोगों को किसी तरह से फंसाती हैं और फिर अपने घर पर बुलाती है. इसके बाद उस महिला का कथित पति आकर उस युवक की नग्न फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है, फिर रुपये ऐंठता है, जो पैसा नहीं देता वो बदनाम किया जाता है. वहीं गैंग आला अधिकारियों के पास पीड़ित बनकर पहुंच जाता है और फिर मुकदमा दर्ज करवा देता है. जानकारी के मुताबिक लगभग 36 ऐसे लोग, जिनकी समाज में साफ-सुथरी छवि है, उनको इस गैंग ने अपने जाल में फंसाकर अब तक ढाई करोड़ रुपये ऐंठे हैं. इतना ही नहीं इस गैंग में लगभग 12 ऐसे लोग हैं, जिनसे मोटी रकम वसूलने के बावजूद उनसे हर महीने बीस-बीस हजार रुपये भी वसूलता है.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 महीने पहले एक सिपाही भी नकटिया की रहने वाली गैंग की सरगना महिला के चक्कर में फंस गया. महिला ने सिपाही को ऐसा ब्लैकमेल किया. सिपाही की पूरी जीवन की कमाई महिला ने धीरे-धीरे निकलवा ली. संजय नगर में एक मकान बना लिया. सिपाही अब मुंशी के पद पर जिले के एक थाने में कार्यरत है. पूरी तरह से लूटने के बाद अब वह पुलिस अपने परिवार के साथ रहता है.


गैंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू


संजय नगर की रहने वाली गैंग की सदस्य ने नए उम्र के दरोगा को फंसा लिया. हालांकि, अब वह जोन से बाहर है. महिला उसे घर बुलाती रही. उसकी मुलाकात दूसरे समुदाय की एक लड़की से कराई और कहा कि इससे शादी कर लो. जब दरोगा को पता चला, तो उसने मना कर दिया. फिर तो गैंग ने उसके वीडियो दिखाकर उसकी धड़कनें बढ़ा दीं. तीन बार में साढ़े चार लाख लिए. महिला ने दारोगा की वर्दी भी नहीं लौटाई.


फिलहाल पहली बार इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है. बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी मामले की जांच करवा रहे हैं. अब तक आधा दर्जन से अधिक शिकायतें उनके पास आ चुकी हैं. एसएसपी के आदेश पर गैंग की सरगना समेत 3 लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- UP News: प्रयागराज नगर निगम कार्यकारिणी में बीजेपी का दबदबा, तीन चौथाई सीटों पर दर्ज की जीत, सपा को झटका