Namaz Time Changed on Holi 2025: इस बार होली का त्योहार रमजान के दिनों में जुमे के दिन पड़ रहा है, ऐसे में जहां एक तरफ हिन्दू समाज के लोग अपने होली के त्योहार मनाएंगे तो वहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम जुमे के नमाज के लिए निकलेंगे. ऐसे में प्रशासन की ओर से खास एहतियात बरती जा रही हैं, जिसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है. ताकि किसी तरह के टकराव की स्थिति पैदा न हो. 

होली पर जुमे की नमाज को लेकर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है लोग अपने घर के पास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें और होली के दिन अगर जरूरी न हो तो अपने घरों से न निकलें. प्रशासन की ओर से भी संवेदनशील इलाकों में पीस कमेटी के साथ बैठक की जा रही है ताकि होली का त्योहार शांति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो सके हैं. 

यूपी के कई जिलों में बदला नमाज का समयदूसरी तरफ प्रशासन की पहल के बाद प्रदेश के कई जिलों में होली पर जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है. कई जिलों में नमाज दोपहर एक बजे की जगह अब 2.30 बजे पढ़ी जाएगी. प्रशासन की अपील के बाद प्रदेश के शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर, मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, उन्नाव, बरेली, अयोध्या, अमरोहा और ललितपुर में नमाज का समय बदल दिया गया है. 

इन जिलों में अपने-अपने हिसाब से समय में परिवर्तन किया गया है. राजधानी लखनऊ में मौलाना फिरंगी महली ने जुमे की नमाज का वक्त एक घंटे आगे बढ़ा दिया है. सहारनपुर देवबंदी उलेमाकारी ने भी सभी लोगों से होली के दिन संयम बनाए रखने की अपील की है. मुरादाबाद में भी शहर इमाम ने भी लोगों के मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है. यहां की जामा मस्जिद में दोपहर ढाई बजे से नमाज पढ़ी जाएगी. 

ललितपुर में जुमे की नमाज को लेकर शहर पेश इमाम ने पत्र जारी कर सभी को इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने पत्र में लिखा कि सौहार्द पूर्ण होली के त्योहार को लेकर जुमे की नमाज का समय एक घंटे बढ़ाया गया है. पहले नमाज दोपहर 12:45 से शुरू होती थी जो अब दोपहर 1:45 से शुरू होगी. वहीं 

संभल में 1200 से ज्यादा होलिका दहन कार्यक्रम, पुलिस ने कसी कमर, जामा मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात