Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिला मुख्यालय पर हिंदू रक्षा समिति के देखरेख में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म और मंदिरों में तोड़फोड़ से आहत हिंदू समुदाय के लोगों ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया. इस आयोजन में लोगों ने अपनी पीड़ा और गुस्से को इजहार किया.

Continues below advertisement

कलेक्टर परिसर में आयोजित इस जन आक्रोश सभा में सैकड़ो की संख्या में जिले के भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में हिंदू जन उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  शामिल होने आए अखिल भारतीय संत समिति गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए समस्त हिंदुओं को एक होकर बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े होने की अपील की. 

हिंदूओं को एक होना होगा- स्वामी जितेन्द्रानंदउन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हिंदू जातिवाद में ना पड़ कर एक हो. तभी पूरे विश्व में हिंदू सुरक्षित रहेगा. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि आज जिस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसे में गजा, फिलिस्तीन, सीरिया को लेकर आवाज उठाने वाली राजनीतिक पार्टियां और लोग मौन है. उन्हें हिंदुओं की कोई फिक्र नहीं. उन्होंने कहा कि आज खुशी की बात है कि हिंदू जातिवाद के दलदल से निकलकर एक हो रहा है इसका जीता जागता उदाहरण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमें एक होना होगा क्योंकि अगर हम बाटेंगे तो सेफ नहीं रहेंगे.

Continues below advertisement

सभा के बाद स्वामी जितेन्द्रानंद की अगुआई में सैकड़ो की संख्या में उमड़ा जनसैलाब रैली की शक्ल में साड़ी चौराहे तक गया और वहां एनएच 28 पर सारे लोगों ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई.

यह भी पढ़ें- लोकसभा में इस गलती से दूर हुए अखिलेश और अवधेश? कांग्रेस से भी नाराज हो गए सपा चीफ!