Lok Sabha News: लोकसभा में बैठने की नई व्यवस्था कर दी गई है. सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इससे नाखुश हैं . फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को, अखिलेश यादव के पीछे दूसरी पंक्ति में कर दिया गया है. इस बात की जानकारी कांग्रेस द्वारा उन्हें न दिए जाने से अखिलेश कांग्रेस से भी नाखुश बताये जा रहे हैं.

दरअसल, भारत में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस के पास जिम्मेदारी थी कि वो अपने सहयोगी दल से बात कर स्पीकर को सीट आवंटन को लेकर जानकारी दे. सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की मांग से उलट उनको एक सीट ही पहली पंक्ति यानी फ्रंट रो में दी गई. जबकि समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद दो लोगों के लिए फ्रंट रो की सीट की मांग रखी थी. इस लिहाज से सपा की फ्रंट की संख्या दो से घटाकर एक कर दी गयी है, जिसका मतलब है कि केवल अखिलेश यादव आगे बैठेंगे. जबकि अवधेश प्रसाद और डिंपल यादव उनके पीछे वाली सीट पर बैठेंगे.

लोकसभा में बदली बैठने की जगह, नाराज अखिलेश पहुंचे स्पीकर के पास, अवधेस प्रसाद बोले- Hope For The Best

सपा की सीट कर दी गई कम?जो जानकारी निकल कर सामने आई उसके मुताबिक विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पहली पंक्ति यानी फ्रंट रो में जितनी सीट मिलनी थी उसमे से एक सीट कम कर दी गई और जो सीट कम हुई वह सपा के खाते से गयी. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश की नाखुशी की वजह यही है कि उनको वक्त रहते कांग्रेस के नेताओं के द्वारा यह जानकारी नहीं दी गई, वरना मुमकिन है की सीट एलोकेशन से पहले इस मुद्दे को सुलझा लिया जाता.

सूत्रों की मानें तो संभल पर एकजुटता नहीं होने के साथ ही यह भी एक भी मुद्दा बताया जा रहा है जिसके चलते समाजवादी पार्टी के सांसद  विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होते नहीं दिख रहे.