उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पुराने हाईवे पर कट के पास दो मोटर साइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स फरार हो गया है.
ये पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें इस भीषण टक्कर को देखा जा सकता है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दोनों बाइकों के बीच कितनी तेज टक्कर हुई कि एक बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता हुआ चला गया और आगे जाकर डिवाइडर से टकराया.
बाइक के साथ घसीटता चला गया युवक
खबर के मुताबिक हापुड़ के गांव उपैड़ा गांव में रहने वाला दीपक शर्मा नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सेंचुरी फैक्ट्री में काम करता था. रविवार को दीपक खेतों में फसल के लिए दवाई लेने उपैड़ा गांव से बाबूगढ़ छावनी जा रहा था. जैसे ही वह पुराने हाईवे पर बाबूगढ़ कट के पास पहुंचा, तभी दूसरी ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी.
ये टक्कर इतनी तेज थी कि दीपक काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया. ये घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा रहा है कि बाइक सवार की टक्कर इतनी जोरदार है कि दीपक अपनी बाइक के साथ घिसटता हुआ वहां डिवाइडर से टकराया है.
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने आनन-फानन में दीपक को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
दीपक की सड़क हादसे में हुई मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, तो घर में कोहराम मच गया. उधर घटना की सूचना मिलते हैं बाबूगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है.
इनपुट- विपिन शर्मा
शुभांशु शुक्ला से डेढ़ साल बाद मिली मां की आंखों में आंसू, भाई ने कहा- गर्दा उड़ा दिया तुमने