आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एवं लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन तय करेगा. यादव ने यह भी कहा कि प्रमुख दल होने के नाते वहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दावा बनता है. सपा सांसद यादव ने रविवार रात संवाददाताओं से कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा लिया जाएगा.

जब उनसे पूछा गया कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो यादव ने कहा, 'इंडिया गठबंधन के लोग निर्णय लेंगे.' यादव ने यह भी कहा, 'सभी जानते हैं कि बिहार में मुख्य दल कौन है और मुख्य दल के नेता कौन हैं. स्वाभाविक है कि राजद मुख्य दल है और उनका दावा बनता है. हालांकि, अंतिम फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा ही लिया जाएगा.'

बता दें धर्मेंद्र यादव बलिया के श्री यशोदानंदन महाविद्यालय में आयोजित  बीपी मंडल छात्रवृति योजना के शुभारंभ के अवसर पर यहां पहुंचे थे.

शुभांशु शुक्ला से डेढ़ साल बाद मिली मां की आंखों में आंसू, भाई ने कहा- गर्दा उड़ा दिया तुमने

आजमगढ़ सांसद का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राजद के नेता तेजस्वी यादव 17 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बीते दिनों एक पत्रकार वार्ता में जब राहुल गांधी से सीएम फेस को सवाल किया गया था तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था और वोट चोरी के मुद्दे पर फोकस रहने को कहा.